भारत विविधताओं का देश है, जहां हर राज्य की अपनी अलग पहचान और विशेषताएं हैं. बात जब आबादी की आती है, तो एक ऐसा राज्य है जो अपनी कम जनसंख्या के लिए जाना जाता है. हिमालय की गोद में बसा ये राज्य बेहद ही खूबसूरत और शांत है. साल 1975 तक यह राज्य स्वतंत्र था, फिर भारत में शामिल होकर 22वां राज्य बना. इतना ही नहीं, यह भारत का पहला जैविक राज्य है, जहां रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल पूरी तरह बैन है.
सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य
भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित सिक्किम, हिमालय की गोद में बसा एक छोटा सा राज्य है. यह अपनी शानदार पहाड़ियों, बर्फ से ढकी चोटियों, गहरी घाटियों, और हरे-भरे जंगलों के लिए जाना जाता है. प्राकृतिक सुंदरता के अलावा, सिक्किम अपनी अनूठी संस्कृति और शांत जीवन शैली के लिए भी मशहूर है.
भारत सरकार के जनसंख्या आंकड़ों के मुताबिक, सिक्किम भारत का वह राज्य है जहां की आबादी सबसे कम है. 2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक, सिक्किम की कुल जनसंख्या करीब 6.1 लाख थी. यह आंकड़ा इसे भारत के सभी राज्यों में सबसे छोटी जनसंख्या वाला राज्य बनाता है. तुलनात्मक रूप से, भारत के कई बड़े शहरों की आबादी भी सिक्किम राज्य की कुल आबादी से कहीं ज्यादा है.
यह आबादी इतनी कम है कि भारत की किसी भी बड़ी कॉलोनी में सिक्किम राज्य की पूरी आबादी समा सकता है. बता दें, बिहार के पटना की कंकड़बाग कॉलोनी की कुल आबादी करीब 20 लाख है.
क्या है कम आबादी का कारण?
सिक्किम की कम आबादी के पीछे कई कारण हैं. सबसे पहला और मुख्य कारण इसकी भौगोलिक स्थिति है. यह राज्य पूरी तरह से पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है, जहां खेती योग्य भूमि और रहने के लिए समतल जगहें कम हैं. ऊबड़-खाबड़ इलाका और कठिन भूभाग बड़े पैमाने पर शहरीकरण और जनसंख्या घनत्व को सीमित करता है.
दूसरा कारण ऐतिहासिक रहा है. सिक्किम 1975 तक एक स्वतंत्र राज्य था. जहां राजशाही सिस्टम था. सिक्किम भारत में शामिल होने के बाद 22वां राज्य बना. लंबे समय तक बाहरी दुनिया से कुछ हद तक अलग-थलग रहने और सीमित संसाधनों ने भी इसकी जनसंख्या वृद्धि को प्रभावित किया. इसके अलावा, पहाड़ी क्षेत्रों में बेहतर सुविधाओं और अवसरों की तलाश में युवाओं का बड़े शहरों की ओर पलायन भी एक वजह है.
भारत का पहला जैविक राज्य
जनसंख्या में कम होने के बावजूद, सिक्किम का महत्व कम नहीं है. यह राज्य पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक मिसाल पेश करता है. सिक्किम भारत का पहला पूरी तरह से जैविक राज्य है, जहां रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का उपयोग पूरी तरह से बैन है. यह कदम न केवल पर्यावरण के लिए अच्छा है, बल्कि इसने कृषि को भी टिकाऊ बनाया है.
वहीं, पर्यटन सिक्किम की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा है. हर साल लाखों पर्यटक इसकी प्राकृतिक सुंदरता, बौद्ध मठों और शांत वातावरण का आनंद लेने आते हैं. गंगटोक, पेल्लिंग, लाचुंग जैसे स्थान पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.
ये भी पढ़ें- भारतीय सेना ने LoC पर बिछाया अभेद्य रक्षा कवच, हवा में ही छूमंतर हो जाएंगे दुश्मन के ड्रोन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.