trendingNow1zeeHindustan2576003
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

'सत्ता में बैठे लोगों से महात्मा गांधी की विरासत खतरे में': सोनिया गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना

Sonia Gandhi News: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि देश भर में विभिन्न स्थानों पर गांधीवादी संस्थानों पर 'हमले' हो रहे हैं.

'सत्ता में बैठे लोगों से महात्मा गांधी की विरासत खतरे में': सोनिया गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना

Sonia Gandhi attacks BJP: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने गुरुवार को दावा किया कि महात्मा गांधी की विरासत को 'दिल्ली में सत्ता में बैठे लोगों' और उन्हें पोषित करने वाली विचारधाराओं और संस्थानों से खतरा है. कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में पढ़े गए उनके मैसेज के हवाले से पीटीआई ने बताया, 'यह हमारे देश के इतिहास में एक परिवर्तनकारी मील का पत्थर था. आज, हम महात्मा गांधी की विरासत को संरक्षित, सुरक्षित और बढ़ावा देने के लिए खुद को फिर से समर्पित करते हैं. वह हमारे प्रेरणा के मूल स्रोत रहे हैं और रहेंगे.'

उन्होंने अपने संदेश में कहा, 'उन्होंने ही उस पीढ़ी के हमारे सभी उल्लेखनीय नेताओं को गढ़ा और उनका मार्गदर्शन किया. उनकी विरासत नई दिल्ली में सत्ता में बैठे लोगों और उन्हें पोषित करने वाली विचारधाराओं और संस्थानों से खतरे में है.'

उन्होंने कहा, 'इन संगठनों ने कभी हमारी आजादी के लिए लड़ाई नहीं लड़ी. उन्होंने महात्मा गांधी का कटु विरोध किया. उन्होंने एक जहरीला माहौल बनाया जिसके कारण उनकी हत्या हुई. वे उनके हत्यारों का महिमामंडन करते हैं.'

गांधीवादी संस्थाओं पर हमले
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि देश भर में विभिन्न स्थानों पर गांधीवादी संस्थाओं पर हमला हो रहा है और कहा कि यह उचित है कि इस बैठक को 'नव सत्याग्रह बैठक' कहा जाए. उन्होंने कहा, 'अब हमारा यह पवित्र कर्तव्य है कि हम इन ताकतों का पूरी ताकत और दृढ़ निश्चय के साथ मुकाबला करने के अपने संकल्प को नवीनीकृत करें.'

'ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित नहीं हो सकीं': सोनिया गांधी
PTI के अनुसार उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे संगठन को और मजबूत बनाने का मुद्दा भी आज उठेगा, ताकि हम चुनौतियों का सामना कर सकें. हमारे संगठन का इतिहास गौरवशाली रहा है और इसने बार-बार अपनी दृढ़ता का परिचय दिया है.'

आइए हम व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से इस बैठक से आगे बढ़ें और पार्टी के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने के अपने संकल्प को दृढ़ करें, ताकि हम नए सिरे से तत्परता और उद्देश्य की भावना के साथ आगे बढ़ सकें.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More