trendingNow1zeeHindustan2877434
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

TATA ने बनाया ऐसा बुलेटप्रूफ 'कवच', इंडियन आर्मी के सामने आते ही 'पिघल' जाएगी AK-47 की गोली; जानें खासियत

TATA bulletproof suit Sarvatra Kavach: यह पुराने बुलेटप्रूफ वेस्ट से कहीं ज्यादा एडवांस है. यह सूट दुश्मनों की AK-47 राइफल जैसी खतरनाक बंदूकों की गोलियों से भी सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है. 

TATA ने बनाया ऐसा बुलेटप्रूफ 'कवच', इंडियन आर्मी के सामने आते ही 'पिघल' जाएगी AK-47 की गोली; जानें खासियत
  • टाटा ने पेश किया फुल-बॉडी बुलेटप्रूफ 'सर्वास्त्र कवच'
  • हल्का आरामदायक डिजाइन के साथ अधिकतम सुरक्षा

TATA offer bulletproof suit to Indian Army: भारत की रक्षा क्षमता में एक नया और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया है. भारतीय जवानों को अब एक ऐसा कवच मिलने वाला है, जो उन्हें सिर से पांव तक सुरक्षा देगा. दरअसल, टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) ने 'सर्वास्त्र कवच' नाम का एक अत्याधुनिक फुल-बॉडी बुलेटप्रूफ सूट पेश किया है. जोकि पूरी तरह से भारत में ही विकसित किया गया है. ऐसे में, आइए जानते हैं सर्वास्त्र कवच और इसकी खासियत क्या है.

क्या है TATA का सर्वास्त्र कवच?
'सर्वास्त्र कवच' टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड यानी TASL द्वारा बनाया गया एक एडवांस फुल-बॉडी बुलेटप्रूफ सूट है. 'सर्वास्त्र' शब्द का अर्थ है 'सब कुछ' या 'सर्वत्र'. यह सूट जवानों के शरीर के हर हिस्से को सुरक्षा देता है, जिसमें सिर, धड़, हाथ और पैर शामिल हैं. यह सैनिकों को बैलिस्टिक हमलों से बचाता है. इस सूट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह हल्का होने के बावजूद अधिकतम सुरक्षा प्रदान करता है.

TATA के सर्वास्त्र कवच की क्या है खासियत?
यह बुलेटप्रूफ सूट पारंपरिक बुलेटप्रूफ जैकेट से कई मायनों में बेहतर है. जहां जैकेट सिर्फ धड़ की सुरक्षा करती है, वहीं सर्वास्त्र कवच पूरे शरीर को ढकता है. यह सूट हाई-टेंसाइल कंपोजिट मटेरियल से बना है, जो इसे हल्का और आरामदायक बनाया है. यह जवानों को दुश्मनों की AK-47 राइफल की गोली से सुरक्षा देता है. साथ ही, यह सूट भारतीय जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से तैयार किया गया है, जिससे यह कठिन से कठिन मिशन में भी उपयोगी है.

मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया
'सर्वास्त्र कवच' का विकास मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर रक्षा पहल का एक बड़ा उदाहरण है. इसका मतलब है कि भारत अब खुद ही अपनी सेना के लिए अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण बना रहा है, जिससे विदेशी उपकरणों पर हमारी निर्भरता कम होगी. यह सूट भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना और स्पेशल फोर्सेज के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें- आजादी के बाद सरदार पटेल क्यों नहीं बन पाए प्रधानमंत्री, आखिर महात्मा गांधी ने क्यों...? जानें पूरी कहानी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author
authorPic
प्रशांत सिंह

प्रशांत सिंह के लेख रिसर्च-आधारित, फैक्ट-चेक्ड और विश्वसनीय स्रोतों पर आधारित होते हैं. ये जियोपॉलिटिक्स और रक्षा से जुड़ी खबरों को आसान हिंदी में पाठकों तक पहुंचाने में माहिर हैं.

... और पढ़ें
Read More