trendingNow1zeeHindustan2196883
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

35 साल बाद J&K में खुला ये मंदिर, खुशी से फूले नहीं समा रहे कश्मीरी पंडित

इस मंदिर के खुलने को लेकर कश्मीरी पंडितों के साथ मुस्लिमों ने भी खुशी जताई है. दोनों समुदाय के लोग इस मौके पर भारी संख्या में मौजूद भी रहे. 

35 साल बाद J&K में खुला ये मंदिर, खुशी से फूले नहीं समा रहे कश्मीरी पंडित
  • 35 साल बाद खुला मंदिर.
  • जारी करता था कैलेंडर.

जम्मू-कश्मीर. केंद्रशासित जम्मू-कश्मीर में मंगलवार का दिन कश्मीरी पंडितों के लिए ऐतिहासिक रहा. दरअसल 35 सालों के बाद कश्मीर के सौरा क्षेत्र में एक मंदिर खोला गया. वेचर नाग के नाम से जाना जाने वाला यह मंदिर 1990 के दशक में एक अहम स्थान रखता था. यह वह मंदिर था जो वार्षिक कैलेंडर जारी करता था. प्रत्येक दिन के लिए कार्यक्रम तय करता था.

इस मंदिर के खुलने को लेकर कश्मीरी पंडितों के साथ मुस्लिमों ने भी खुशी जताई है. दोनों समुदाय के लोग इस मौके पर भारी संख्या में मौजूद भी रहे. 35 सालों बाद मंदिर खोले जाने को लेकर एक कश्मीरी पंडित महिला का कहना है कि यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. श्रीनगर में रहकर भी आज तक इस जगह पर नहीं आ पाई हूं. जब मैंने यहां प्रवेश किया तो यहां का नजारा देखकर अच्छा लगा.

क्या बोलीं कश्मीरी महिला
इस अवसर पर कश्मीरी महिला ने आगे कहा कि जब हम गलियों से गुजर रहे थे तब हमने भाईचारे की मिसाल देखी. मुस्लिम महिलाएं देख रही थी कि कश्मीरी पंडित आए हुए हैं. 34 साल पहले हम यहां रह रहे थे, वो दिन फिर वापस आ जाएं. मैंने मंदिर के दर्शन किए, जिन्होंने लाया, उनको धन्यवाद. मौके पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की खास तौर पर मौजूदगी रही. दत्तात्रेय ने चैत्र नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि बहुत पुरानी हमारी परंपरा रही है. प्रकृति सारी दुनिया को चलाती है. हमारी सनातन परंपरा का संरक्षण करना जरूरी है.

'देश में हिंदू-मुस्लिम एकता होनी चाहिए'
हरियाणा के राज्यपाल दत्तात्रेय दत्तात्रेय ने आगे कहा कि देश में हिंदू-मुस्लिम एकता होनी चाहिए. मजहब भले ही अलग हो सकते हैं. इस सब बातों से ऊपर उठकर सारे कश्मीरियों को एक होना चाहिए. मैं रमजान और ईद के मौके पर सारे मुसलमान भाईयों को मुबारकबाद देना चाहता हूं.

यह भी पढ़ेंः CM केजरीवाल की गिरफ्तारी को कोर्ट ने माना वैध, HC ने कहा- ED के पास पर्याप्त सबूत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More