trendingNow1zeeHindustan2719788
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

Today History: जब मौत की आग में समा गए एक लाख लोग, 17 अप्रैल के नाम दर्ज हुईं ये घटनाएं

Today History: देश और दुनिया के इतिहास में 17 अप्रैल की तारीख बहुत महत्वपूर्ण है. आज ही के दिन क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन का जन्म हुआ था. 17 अप्रैल को ही इंडोनेशिया में स्थित ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था. चलिए जानते हैं आज का इतिहास.

Today History: जब मौत की आग में समा गए एक लाख लोग, 17 अप्रैल के नाम दर्ज हुईं ये घटनाएं
  • ज्वालामुखी विस्फोट में हुई थी कई मौतें
  • आज हुआ था मुथैया मुरलीधरन का जन्म

Today History: 17 अप्रैल को दिन देश और दुनिया के इतिहास में बहुत अहम माना गया है. इसी दिन मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन का जन्म हुआ था. यही दिन है जब एस. राधाकृष्णन ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. हालांकि, इंडोनेशिया के लिए 17 अप्रैल की तारीख किसी खौफनाक सपने जैसी है. आज ही के दिन 1815 में इंडोनेशिया का तमबोरा ज्वालामुखी धमाके के साथ फट पड़ा था. यह ज्वालामुखी कई सैकड़ों सालों से शांत पड़ा था, लेकिन 5 अप्रैल, 1815 से इसमें कंपन शुरू हो गई और 17 अप्रैल को इतना भयंकर विस्फोट हुई कि इसमें लगभग एक लाख लोग मारे गए.

देश और दुनिया में 17 अप्रैल की तारीख कौन-कौन सी घटनाओं के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई, चलिए जानते हैं.

1. 17 अप्रैल,1799 में श्रीरंगपट्टनम में घेराबंदी शुरू कर दी गई थी, जिसका चार मई को टीपू सुल्तान की मौत के साथ अंत हुआ.

2. इंडोनेशिया के सुमबवा द्वीप पर आज ही के दिन 1815 में तमबोरा ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था, जिसमें करीब एक लाख लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा था.

3. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान वर्ष 1941 में यूगोस्लाविया ने जर्मनी के सामने समर्पण कर दिया था.

4. सीरिया ने 1946 में ऐलान कर दिया था कि उन्हें फ्रांस से आजादी मिल चुकी है.

5. सीरिया, मिस्र और लीबिया 1971 में मिलकर यूनाइटेड अरब स्टेट (UAE) बनाने के लिए एक संघ का गठन किया था. 

6. 1975 में भारत के दूसरे राष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन का निधन हुआ था.

7. वर्ष 1977 में 17 अप्रैल का ही दिन था जब स्वतंत्र पार्टी का जनता पार्टी में विलय हुआ था.

8. 17 अप्रैल,1982 में कनाडा ने संविधान अपनाया था.

9. 1983 में दूसरे रोहिणी उपग्रह को FLV 3 रॉकेट द्वारा पृथ्वी की निकट कक्षा में स्थापित किया गया था. 

10. नीदरलैंड और सिसली के बीच चल रही युद्ध की स्थिति को आज ही के दिन 1986 में खत्म करने का ऐलान करते हुए शांति बहाल की गई थी.

11. वर्ष 1993 में अंतरिक्ष यान STS-56 डिस्कवरी धरती पर लौटा था.

12. 17 अप्रैल, 2006 को सूडान के उनके रवैये की वजह से चाड अफ्रीकी संघ शांति वार्ता से हटाया गया था.

13. 2007 में 17 अप्रैल को दक्षिण कोरिया को 2014 के एशियाई खेलों की मेजबानी करने का मौका मिला.

14. भारत और ब्राजील के बीच 17 अप्रैल, 2008 में चार महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे.

15. 2014 में प्रसिद्ध कोलंबियाई उपन्यासकार गैब्रिएल गार्सिया मार्केज ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया था.

16. 2021 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन एक्टर, पार्श्वगायक और सामाजिक कार्यकर्ता विवेक का निधन हुआ था.

17. 17 अप्रैल, 2024 में रूसी मिसाइल हमले में 14 यूक्रेन के चेर्निहाइव के लोगों की मौत हुई थी.

ये भी पढ़ें- Today History: पहली भारतीय रेल की सीटी से चार्ली चैपलिन के ठहाकों तक, जानें 16 अप्रैल का इतिहास

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Read More