Today History: 9 अप्रैल के दिन भी कई ऐसी घटनाएं जुड़ चुकी हैं, जिस कारण यह दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज है. सामाजिक कार्यकर्ता और देश में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की अलख जगाने वाले अन्ना हजारे ने 2011 में दिल्ली के रामलीला मैदान में धुआंधार तरीके से अनशन किया, जिसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दी. अन्ना हजारे ने अपने अनशन का आज ही के दिन समापन किया था. चलिए जानते हैं आज के दिन से जुड़ी खास घटनाएं.
1. 1669 में आज ही के दिन मुगल बादशाह औरंगजेब ने सभी हिन्दू स्कूलों और मंदिरों को ध्वस्त करने का आदेश दिया था.
2. 9 अप्रैल 1838 को लंदन में नेशनल आर्ट गैलरी खोली गई.
3. 1860 में पहली बार मनुष्य की आवाज को रिकार्ड किया गया था.
4. 9 अप्रैल, 1948 को मशहूर एक्ट्रेस जया बच्चन का जन्म हुआ.
5. आज ही के दिन 1988 में अमेरिका ने पनामा पर आर्थिक प्रतिबंध लगाये थे.
6. 2001 में अमेरिकी एयरलाइंस ने ट्रांस वर्ल्ड एयरलाइंस (TWA) का औपचारिक रूप से अधिग्रहण किया था, इसी के साथ, उस समय की दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई थी.
7. 2002 में बहरीन में निगम चुनाव के दौरान महिलाओं को हिस्सा लेने की अनुमति आज ही के दिन दी गई थी.
8. इराक को 2003 में आज ही के दिन सद्दाम हुसैन की तानाशाही से मुक्ति मिली थी.
9. 9 अप्रैल वर्ष 2005 में प्रिंस चार्ल्स ने कैमिला से शादी की थी.
10. 2011 में आज के दिन सरकार द्वारा लोकपाल कानून बनाने की मांग मान लेने के बाद अन्ना हजारे ने 95 घंटे से जारी अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया.
11. 9 अप्रैल 2013 को फ्रांस की सीनेट ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी दी थी.
ये भी पढ़ें- TODAY HISTORY: भगत सिंह की हुंकार, मंगल पांडे की चिंगारी... क्रांतिकारियों के नाम रहा 8 अप्रैल का दिन