trendingNow1zeeHindustan2703738
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

Today History: छत्रपति शिवाजी की मृत्यु से पनामा पेपर्स लीक तक, जानें क्या है 3 अप्रैल का इतिहास

हर दिन किसी न किसी घटना के कारण इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाता है. वहीं, 3 अप्रैल की तारीख के साथ मोबाइल कॉल, युद्ध, तकनीकी तरक्की जैसे ऐतिहासिल बदलावों ने इसे इतिहास बना दिया है.

Today History: छत्रपति शिवाजी की मृत्यु से पनामा पेपर्स लीक तक, जानें क्या है 3 अप्रैल का इतिहास
  • इतिहास में दर्ज है 3 अप्रैल
  • छत्रपति शिवाजी का निधन

Today History: 3 अप्रैल का दिन भी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है. इस दिन देश-दुनिया में कई बड़े बदलाव हुए हैं. आज ही के दिन स्पेन में बार्सिलोना की जीत हुई. वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज ने भी आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कह दिया. आइए जानते हैं इस खास दिन की वो घटनाएं जो देश और दुनिया को हमेशा याद रहेंगी.

1. 3 अप्रैल 801 ईस्वी में स्पेन के बार्सिलोना शहर पर फ्रैंकिश सम्राट लुई द पायस ने जीता था. उस समय यह मुस्लिम शासकों के कब्जे में था.

2. 1043 में 3 अप्रैल को ही एडवर्ड द कन्फेसर को इंग्लैंड में राजा का ताज पहनाया गया था.

3. वर्ष 1367 में स्पेन में ला रियोजा प्रांत में नाजेरा की लड़ाई लड़ी गई थी. इस दौरान एडवर्ड द ब्लैक प्रिंस ने हेनरी ऑफ ट्रैस्टामारा को मात दी थी.

4. 3 अप्रैल, 1680 में मराठा साम्राज्य की नींव रखने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज की मृत्यु हुई.

5. सर रॉबर्ट वालपोल 3 अप्रैल, 1721 में ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री बने, हालांकि उन्होंने इस खिताब को स्वीकार नहीं किया. इसके बावजूद वह इस पद पर 1742 तक बने रहे.

6. 3 अप्रैल, 1860 में अमेरिका में पोनी एक्सप्रेस शुरू की गई थी.

7. जोसेफ स्टालिन को 3 अप्रैल, 1922 को सोवियत संघ की कम्युनिस्ट पार्टी के पहले जनरल सेक्रेटरी के तौर पर चुना गया.

8. जापानी लेफ्टिनेंट जनरल मसाहारू होम्मा को 3 अप्रैल 1946 को फिलीपींस में फांसी दी गई थी.

9. अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन ने 3 अप्रैल 1948 को मार्शल प्लान पर हस्ताक्षर किए थे.

10. 3 अप्रैल 1973 को पहला मोबाइल फोन कॉल हुआ.

11. 3 अप्रैल 1974 को अमेरिका में एक विनाशकारी बवंडर का प्रकोप हुआ, जिसे 'सुपर आउटब्रेक' का नाम दिया गया. इस बवंडर में 315 लोग मारे गए और करीब 6000 लोग घायल हुए.

12. अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने 3 अप्रैल, 1978 को मिस्र के नेता अनवर सादात और इजराइल के प्रधानमंत्री मेनाकेम बेगिन के साथ बैठक का विचार रखा. इससे कैंप डेविड समझौता हुआ.

13. 2010 में 3 अप्रैल के दिन एप्पल का पहला आईपैड मार्केट में पेश किया गया था.

14. 3 अप्रैल, 2016 को पनामा पेपर्स लीक हुए.

Read More