trendingNow1zeeHindustan2670570
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

Today History: इतिहास के पन्नों में दर्ज है 6 मार्च को हुईं ये घटनाएं, जानें क्या-क्या हुआ इस दिन

हर तारीख इतिहास में हुई किसी न किसी घटना की गवाह है, जिनके बारे में हर शख्स को कम से कम बेसिक जानकारी तो होनी चाहिए. ऐसे में चलिए आज हम 6 मार्च के इतिहास के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.

Today History: इतिहास के पन्नों में दर्ज है 6 मार्च को हुईं ये घटनाएं, जानें क्या-क्या हुआ इस दिन
  • पीएम चंद्रशेखर ने दिया था इस्तीफा
  • मिग-23 ने भरी थी अंतिम उड़ान

नई दिल्ली: हर किसी न किसी ऐतिहासिक घटना की वजह से मशहूर है. 6 मार्च भी ऐसा दिन है जब कई ऐसी घटनाएं घटीं, जो आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं. चलिए आज हम फिर से इतिहास को याद करते हुए 6 मार्च की घटनाओं पर ध्यान देते हुए सामान्य ज्ञान बढ़ाने की कोशिश करते हैं.

-6 मार्च का दिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नाम के साथ जुड़ा है. उन्होंने 6 मार्च, 1991 को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. चंद्रशेखर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अपने छात्र जीवन के दौरान ही समाजवादी आंदोलन में शामिल हो गए थे. वह 1977 से 1988 तक जनता पार्टी के अध्यक्ष रहे थे. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के इब्राहिमपट्टी गांव में एक किसान परिवार में जन्मे चंद्रशेखर ने 10 नवंबर, 1990 से 21 जून, 1991 तक के लिए प्रधानमंत्री पद संभाला. उन्होंने इस्तीफा 6 मार्च 1991 को ही दिया था, लेकिन उन्हें अगली व्यवस्था होने तक इस पद पर बने रहने का दायित्व सौंपा गया था.

- 6 मार्च, 1508 में हुमायूं का काबुल में जन्म हुआ था.

इसी दिन 1775 में रघुनाथ राव ने सूरत की संधि पर हस्ताक्षर किए थे, जिसकी वजह से प्रथम आंग्ला-मराठा युद्ध छिड़ गया.

1902 में स्पेन में मशहूर फुटबॉल क्लब 'मैड्रिड क्लब' की स्थापना हुई थी.

- 1915 में 6 मार्च को ही शांति निकेतन में महात्मा गांधी और रवींद्रनाथ टैगोर पहली बार मिले थे.

-1957 में घाना प्रधानमंत्री क्वामे न्क्रूमाह के नेतृत्व में एक स्वतंत्र राष्ट्र बना था.

- 6 मार्च, 2004 में उत्तर कोरिया ने यूरेनियम आधारित कार्यक्रम संचालित किए जाने से इनकार किया.

- 2009 में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान मिग-23 ने अंतिम उड़ान भरी थी. इस फाइटर जेट ने तीन दशकों तक भारतीय वायुसेना को अपनी सेवाएं दीं.

- 2020 में कोरोना वायरस ने भारत में पैर पसारना शुरू किया, 30 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि की गई थी.

- 2022 में भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकार की एक विशेषज्ञ समिति ने वयस्कों में बूस्टर खुराक के रूप में कोविड-19 रोधी टीके कोवो-वैक्स के चरण-3 के क्लीनिकल ​​​​परीक्षण करने की अनुमति देने की सिफारिश की.

- 6 मार्च 2024 में यमन के हूती विद्रोहियों ने जहाज पर हमला किया था, जिसमें चालक दल के दो सदस्यों की मौत हुई थी.

ये भी पढ़ें- जेलर ने काटा स्तन, फिर भी नहीं खोली जुबान... भारत की पहली महिला जासूस की ये कहानी रुला देगी!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More