trendingNow1zeeHindustan2768846
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

Trending GK: भारत में कहां-कहां होती है अफीम की खेती? किसानों को कैसे मिलता है लाइसेंस; जानिए हर छोटी-बड़ी बात

अफीम दुनिया के सबसे खतरनाक नशे में से एक है. हालांकि बड़ी मात्रा में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अफीम की खेती विशेष जगहों पर की जाती है. ऐसे में ये जानना दिलचस्प हो जाता है कि भारत में कहां सबसे ज्यादा अफीम की खेती की जाती है.  

Trending GK: भारत में कहां-कहां होती है अफीम की खेती? किसानों को कैसे मिलता है लाइसेंस; जानिए हर छोटी-बड़ी बात
  • 1 लाख तक महंगा बिकता है अफीम
  • केवल तीन राज्यों के पास है खेती करने का लाइसेंस

Afeem Ki Kheti: दुनियाभर में अनेकों प्रकार के नशे किए जाते हैं. हालांकि नशा किसी भी प्रकार का हो, वह खतरनाक और जानलेवा ही होता है. उन्हीं में से एक नशा है अफीम का, यह दुनिया के खतरनाक नशों की लिस्ट में शामिल है. अफीम के उत्पाद को लेकर अलग-अलग कानून बनाए गए हैं. भारत में भी अफीम की खेती को लेकर भी बहुत से नियम-कानून बनाए गए हैं. ऐसे में बहुत लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि आखिर भारत में कहां सबसे ज्यादा अफीम की खेती की जाती है. आइए इस लेख की मदद से अफीम के जुड़े सवालों के बारे में जानते हैं.

सबसे अधिक अफीम की खेती
अगर बात की जाए पूरी दुनिया की तो अफीम के उत्पादन की, तो सबसे अधिक म्यांमार में इसका उत्पादन किया जाता है. वहीं से विश्वभर में एक्सपोर्ट किया जाता है. वहीं अगर भारत की बात करें तो देश में भी अफीम की खेती बड़ी मात्रा में की जाती है.

भारत में कैसे की जाती है इसकी खेती?
दुनियाभर में अफीम की खेती करने को लेकर बहुत से कानून बनाए गए हैं, लेकिन ऐसे में भारत में इसकी खेती को लेकर भी कुछ कानून बनाए गए हैं. बता दें कि भारत में इसकी खेती करने के लिए सरकार से एक अलग लाइसेंस लेना पड़ता है और वहीं सरकार ने भी देश के कुछ राज्यों के किसानों को ही इसकी खेती का लाइसेंस जारी किया है.

कहां कहां की जाती है इसकी खेती?
अफीम की खेती के लिए सरकार ने सिर्फ तीन राज्यों के किसानों को ही इसका लाइसेंस दिया है. जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. वर्तमान समय में मध्यप्रदेश के मंदसौर, नीमच, राजस्थान के कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा व प्रतापगढ़ और उत्तर प्रदेश के लखनऊ व बाराबंकी में अफीम की खेती की जा रही है.

कहां होती है सबसे अधिक खेती?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सबसे अधिक अफीम की खेती उत्तर प्रदेश में की जाती है. वहीं अगर बात करें तो जिले की तो सबसे अधिक खेती बाराबंकी में जाती है. 

क्या हैं अफीम के प्रयोग?
अफीम दुनियाभर का सबसे चर्चित नशीला पदार्थ है. इसके बीजों से मॉर्फिन, लेटेक्स, कोडीन और पैंथर एल्कलॉइड बनाया जाता है. इसके अलावा इसे हिरोइन को सोर्स भी माना जाता है. 

क्या है अफीम की कीमत?
अफीम की कीमत इसकी फसल की क्वालिटी के आधार पर तय की जाती है. वैसे आमतौर पर बाजार में इसकी कीमत 8,000 से 1,00,000 प्रति किलोग्राम तक है. वहीं  बात करें इसकी पुड़िया की तो इसकी कीमत लाखों रुपये तक पहुंच जाती है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर उपलब्ध इनपुट के आधार पर है. किसी भी फैक्ट पर अमल करने से पहले विशषज्ञों की राय जरूर लें.

ये भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए फौजी बनने का मौका, इस योजना में शामिल होकर कर सकते हैं देश की सेवा

Read More