trendingNow1zeeHindustan2755157
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

यह मुस्लिम देश ट्रंप को देगा ₹3400 करोड़ का सबसे महंगा तोहफा, जानें क्या है पूरा माजरा?

अमेरिकी राष्ट्रपति को अब तक का सबसे महंगा तोहफा मिलने जा रहा है. इस महंगे तोहफे के चलते राजनीतिक विवाद भी छिड़ गया है. इसे बिजनेस डील के रूप में घूस का नाम दिया जा रहा है.

यह मुस्लिम देश ट्रंप को देगा ₹3400 करोड़ का सबसे महंगा तोहफा, जानें क्या है पूरा माजरा?
  • ट्रंप को मिलने वाले गिफ्ट पर उठे सवाल
  • विपक्षी पार्टियों ने घूस का लगाया आरोप

Trump boeing gift from qatar: डोनाल्ड ट्रंप को एक ऐसा तोहफा मिलने वाला है जो अब तक के अमेरिकी इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति को नहीं मिला. कतर (Qatar) सरकार ट्रंप को एक Boeing 747-8 जंबो जेट देने जा रही है, जिसकी अनुमानित कीमत $400 मिलियन यानी करीब ₹3400 करोड़ है. यह ट्रंप की मंगलवार को कतर यात्रा के दौरान औपचारिक रूप से घोषित किया जा सकता है. हालांकि कतर और अमेरिका दोनों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि यह अब तक का सबसे महंगा विदेशी तोहफा होगा जो किसी अमेरिकी राष्ट्रपति को मिला है.

कब करेंगे जेट का इस्तेमाल?
इस तोहफे को लेकर अलग-अलग बयान सामने आए हैं. ऐसे में व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के अनुसार, यह Boeing 747-8 एयरक्राफ्ट फिलहाल अमेरिका नहीं भेजा जा सकता क्योंकि कुछ कानूनी और तकनीकी औपचारिकताएं बाकी हैं. अगर ट्रंप को यह गिफ्ट मिल भी जाता है. तो वह इसका इस्तेमाल केवल अपने दूसरे कार्यकाल यानी 2029 तक कर पाएंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप इस लग्जरी विमान का इस्तेमाल Air Force One की जगह कर सकते हैं. उनके पास पहले से ही एक निजी विमान है, जिसे उन्होंने 2011 में खरीदा था Trump Force One, जो एक पुराना Boeing 757 है.

ट्रंप के विमान से कितना आधुनिक?
Trump Force One की तुलना में Qatar का Boeing 747-8 कहीं ज्यादा आधुनिक, सुरक्षित और आलिशान है. यह दुनिया के सबसे शानदार VVIP विमानों में गिना जाता है. कहा जा रहा है कि इस विमान के अंदर की सुविधाएं राष्ट्रपति स्तर के लिए कस्टमाइज की गई हैं. हालांकि, कतर सरकार के प्रवक्ता अली अल-अंसारी ने BBC को बताया कि अभी विमान को तोहफे के रूप में देने पर कोई आखिरी फैसला नहीं हुआ है और दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है.

आखिर ट्रंप को क्यों चाहिए ये विमान?
ट्रंप पहले ही Boeing कंपनी से दो Boeing 747 एयरक्राफ्ट को Air Force One के रूप में मॉडिफाई करने का सौदा कर चुके हैं, लेकिन वह प्रोजेक्ट $2 बिलियन (16,000 करोड़ रुपये) से अधिक की लागत और देरी का शिकार हो चुका है. अब ये जेट 2027 तक ही डिलीवर हो पाएंगे. इसी वजह से ट्रंप वैकल्पिक विमानों की तलाश में हैं. फरवरी 2025 में ट्रंप ने कतर का Boeing 747-8 फ्लोरिडा के Palm Beach एयरपोर्ट पर जाकर देखा था.

अमेरिका में तोहफे पर उठे सवाल
इस बेशकीमती तोहफे को लेकर अमेरिका में राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने कहा है कि यह ट्रंप के व्यवसायिक हित और राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारियों के बीच टकराव का मामला है. ट्रंप ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह तोहफा रक्षा मंत्रालय को मुफ्त में मिल रहा है, और इससे अमेरिकी टैक्सपेयर्स का पैसा बचेगा.

जिसको लेकर ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा. ‘तो रक्षा विभाग को अगर एक 747 जेट बिना एक भी डॉलर दिए मिल रहा है, तो 'क्रूक्ड डेमोक्रेट्स' को इतनी तकलीफ क्यों हो रही है?’

वहीं, व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने बयान दिया कि कोई भी विदेशी तोहफा तभी स्वीकार किया जाएगा, जब वह अमेरिकी कानून के दायरे में आता हो.

क्या है घूस लेने का मामला?
इस मामले में एक और विवाद जुड़ा है. ट्रंप की कंपनी ने हाल ही में कतर की एक सरकारी कंपनी के साथ नए गोल्फ रिजॉर्ट के विकास को लेकर डील की है. इससे यह अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि यह Boeing 747 का तोहफा quid pro quo यानी 'लेन-देन के बदले उपकार' यानी घूस की तरह हो सकता है.

ये भी पढ़ें- घर में घुसकर भी मारा और सबूत भी दिखाया; ये हैं पाकिस्तानी एयरबेस की तबाही की सैटेलाइट 5 तस्वीरें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More