Hunter suicide drone features: दुनिया भर में जंग की तस्वीर बदल चुकी है. महंगे व भारी-भरकम हथियारों के बजाय, सस्ते और सटीक हमला करने वाले हथियारों ने जगह ले लिया है. जो न केवल सैनिकों की जान जोखिम में डाले बिना ऑपरेशन को अंजाम देते हैं. वह हथियार कोई और नहीं, बल्कि सुसाइड ड्रोन है. ऐसे में, भारत भी ऐसे ही ड्रोन को देश में ही डेवलप करने का मन बना चुका है. इसके लिए अबू धाबी (UAE) स्थित रक्षा और टेक्नोलॉजी समूह EDGE Group ने भारत में अपने हंटर लोइटरिंग म्यूनिशन के स्थानीय उत्पादन के लिए एक बड़ी पहल की है. आइए इसकी खासियत और पूरे ऑफर के बारे में जानते हैं.
क्या है 'हंटर' लोइटरिंग म्यूनिशन?
हंटर लोइटरिंग म्यूनिशन एक बेहद खास हथियार है, जिसे आधुनिक युद्ध के लिए बनाया गया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक ही प्लेटफॉर्म से हवा में उड़ सकता है, लक्ष्यों की तलाश कर सकता है और फिर उन पर सटीक हमला कर सकता है.
साथ ही, यह ड्रोन अपने सेंसर और कैमरा की मदद से लक्ष्य की सटीक पहचान करता है, जिससे गलती की संभावना कम हो जाती है. वहीं, इसे एक ही समय में कई लक्ष्यों पर इस्तेमाल किया जा सकता है. चूंकि यह हवा में काफी देर तक रह सकता है, इसलिए दुश्मन के लिए इसका पता लगाना और इसे मार गिराना मुश्किल होता है. ऐसे में, इसका इस्तेमाल दुश्मन के बख्तरबंद वाहनों, कमांड सेंटरों और यहां तक कि पैदल सेना पर भी किया जा सकता है.
क्या है हंटर ड्रोन की खासियत?
EDGE Group के मुताबिक, हंटर ड्रोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 2 KG पेलोड ले जाने की क्षमता है. जो किसी भी टारगेट को खत्म करने के लिए काफी माने जाते हैं. वहीं इसकी रेंज 50 तक है. जो 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 1000 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए हमला करने में सक्षम है. बता दें, इसकी टेकऑफ कैपिसिटी 13 KG तक है.
मेक इन इंडिया के तहत होगा उत्पादन
EDGE Group का यह फैसला भारत के मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत कैंपेन के साथ पूरी तरह से मेल खाता है. इस रणनीतिक साझेदारी से न केवल भारत में हंटर म्यूनिशन को बनाया जाएगा, बल्कि इसके साथ ही टेक्नोलॉजी ट्रांसफर भी होगा. इसका मतलब है कि भारतीय कंपनियां भविष्य में खुद ही ऐसे ड्रोन बना सकती हैं, जिससे हमारी रक्षा क्षमताओं का स्वदेशीकरण और मजबूत होगा.
इतना ही नहीं, 'हंटर' लोइटरिंग म्यूनिशन का भारत में निर्माण हमारी सेनाओं को कई मायनों में मजबूत करेगा. यह सेना को दुश्मन के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई करने में और भी अधिक सक्षम बनाएगा.
ये भी पढ़ें- चीन के कट्टर दुश्मन का भारतीय 'कैमकॉप्टर' ड्रोन पर आया दिल, ताकत देखकर 'ड्रैगन' की सीट्टी-पीट्टी गुम होना तय
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.