trendingNow1zeeHindustan2057944
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

'मेरे पिता का सपना...': राम मंदिर समारोह से पहले उद्धव ठाकरे ने BJP पर साधा निशाना, राष्ट्रपति को लिखा पत्र

Uddhav Thackeray Attack BJP: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति मुर्मू को भी पत्र लिखकर 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम लला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन नासिक के कालाराम मंदिर में आरती में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया.

'मेरे पिता का सपना...': राम मंदिर समारोह से पहले उद्धव ठाकरे ने BJP पर साधा निशाना, राष्ट्रपति को लिखा पत्र
  • महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति मुर्मू को पत्र लिखा
  • ठाकरे बोले- राम मंदिर का निर्माण बालासाहेब ठाकरे का भी सपना था

Uddhav Thackeray Attack BJP: शिव सेना (UBT) के उद्धव ठाकरे ने शनिवार को मांग की कि अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाए क्योंकि यह राष्ट्रीय गौरव और देश के स्वाभिमान का मामला है.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति मुर्मू को भी पत्र लिखकर 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम लला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन नासिक के कालाराम मंदिर में आरती में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया.

ठाकरे ने पहले घोषणा की थी कि 22 जनवरी को वह अपनी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ नासिक में ऐतिहासिक कालाराम मंदिर जाएंगे और गोदावरी नदी के तट पर 'महा आरती' करेंगे. एक दिन बाद, शिवसेना (UBT) भी नासिक में पार्टी पदाधिकारियों का एक सम्मेलन आयोजित करेगी. ठाकरे एक रैली को संबोधित करेंगे.

मेरे पिता का...
ठाकरे ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण उनके पिता बालासाहेब ठाकरे का भी सपना था. ठाकरे ने कहा, 'यह खुशी का क्षण है कि आज मंदिर का निर्माण हो रहा है.'

उन्होंने कहा, 'मैं राम भक्त हूं, देश भक्त हूं, अंध भक्त नहीं! राम मंदिर का निर्माण मेरे पिता का भी सपना था. शंकराचार्य से मंत्रणा करनी चाहिए थी. हम 22 जनवरी को गोदावरी नदी के तट पर आरती करेंगे.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More