trendingNow1zeeHindustan2850769
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

भारत में अब तक कितने उपराष्ट्रपति हुए, किसने कबसे-कब तक संभाली कुर्सी? देख लें पूरी लिस्ट

VP Jagdeep Dhankhar resigns: 1952 से 2025 तक भारत के उपराष्ट्रपतियों की पूरी सूची देखें, जिसमें उनके कार्यकाल, संवैधानिक भूमिकाओं की जानकारी शामिल है. सबसे हालिया अपडेट में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया है. 

भारत में अब तक कितने उपराष्ट्रपति हुए, किसने कबसे-कब तक संभाली कुर्सी? देख लें पूरी लिस्ट

List of Vice-Presidents of India: देश को 16 जुलाई, 2022 को नए उपराष्ट्रपति मिले, जिनका नाम जगदीप धनखड़ था. हालांकि, 21 जुलाई, 2025 को स्वास्थ्य समस्या के कारण भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने से पहले ही अपना त्यागपत्र दे दिया. 

भारत का उपराष्ट्रपति भारत सरकार का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद है और वे राज्यसभा के सभापति होते हैं. उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्यों वाले निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाता है. इसमें राज्य विधानमंडल की इसमें कोई भूमिका नहीं होती.

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 63 के अनुसार, भारत का एक उपराष्ट्रपति हो सकता है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 65 के अनुसार, वह त्यागपत्र, पद से हटाए जाने, मृत्यु, महाभियोग या भारत के राष्ट्रपति के कार्यों के निर्वहन में असमर्थता के कारण उत्पन्न आकस्मिक परिस्थितियों में महत्वपूर्ण निर्णय लेने के हकदार हैं.

एक बार निर्वाचित होने के बाद, उपराष्ट्रपति पांच वर्ष की अवधि के लिए पद पर बने रहते हैं. वे तब तक पद पर बने रह सकते हैं जब तक कि उनका उत्तराधिकारी पद ग्रहण न कर ले.

भारत के उपराष्ट्रपतियों की सूची और उनका कार्यकाल (1952-2025)
-डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
13 मई, 1952 से 12 मई, 1962

-डॉ. जाकिर हुसैन
13 मई, 1962 से 12 मई, 1967

-वी.वी. गिरि
13 मई, 1967 से 3 मई, 1969

-गोपाल स्वरूप पाठक
31 अगस्त, 1969 से 30 अगस्त, 1974

-बी.डी. जट्टी
31 अगस्त, 1974 से 30 अगस्त, 1979

-एम. हिदायतुल्लाह
31 अगस्त, 1979 से 30 अगस्त, 1984

-आर वेंकटरमन
31 अगस्त 1984 से 24 जुलाई 1987 तक

-डॉ. शंकर दयाल शर्मा
3 सितंबर 1987 से 24 जुलाई 1992 तक

-के.आर. नारायणन
21 अगस्त 1992 से 24 जुलाई 1997 तक

- कृष्णकांत
21 अगस्त 1997 से 27 जुलाई 2002 तक

- भैरों सिंह शेखावत
19 अगस्त 2002 से 21 जुलाई 2007 तक

- एम. हामिद अंसारी
11 अगस्त, 2007 से 10 अगस्त, 2017

- एम. वेंकैया नायडू
11 अगस्त, 2017 से 10 अगस्त, 2022

- जगदीप धनखड़
11 अगस्त, 2022 से 21 जुलाई, 2025

भारत के उपराष्ट्रपति के लिए योग्यताएं
1. वह भारत के नागरिक होने चाहिए.

2. उनकी आयु 35 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए

3. वे राज्यसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित होने के योग्य होने चाहिए.

4. वे राज्यसभा का सदस्य नहीं होने चाहिए.

5. वे किसी पद पर नहीं होने चाहिए.

कुछ अन्य सवालों के जवाब (FAQ)
भारत के उपराष्ट्रपति का पद किस देश के संविधान से लिया गया?
-भारत के उपराष्ट्रपति का पद अमेरिकी संविधान से लिया गया है.

भारत के पहले उपराष्ट्रपति कौन थे?
-सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे.

भारत के उपराष्ट्रपति की सैलरी कितनी होती है?
उपराष्ट्रपति का वर्तमान वेतन 4 लाख रुपये प्रति माह (भत्तों को छोड़कर) है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More