आज भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है. हर गली, हर मोहल्ले में क्रिकेट देखने और खेलने वाले मिल जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में क्रिकेट की शुरुआत कब हुई थी? किसने सबसे पहले बल्ला और गेंद उठाया था? इस सवाल का जवाब हमें ले जाता है करीब 300 साल पीछे, यानी साल 1721 में.
कहां खेला गया था पहला मैच?
भारत में पहला क्रिकेट मैच गुजरात के खंभात (Cambay) शहर के पास धाधड़ नदी के किनारे खेला गया था. ये मैच दिसंबर 1721 में खेला गया था. उस वक्त ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के कुछ अंग्रेज अधिकारी और नाविक भारत आए थे. जब उनका जहाज खंभात की खाड़ी में रुका हुआ था, तो उन्होंने अपना वक्त बिताने और मनोरंजन के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया.
किसने खेला था ये पहला क्रिकेट?
ये मैच ब्रिटिश जहाजों 'हंटर' और 'एमिलिया' पर सवार अंग्रेज नाविकों और अधिकारियों ने खेला था. उनके कप्तान का नाम था कप्तान डॉगेट. उस मैच में करीब 20–25 अंग्रेज शामिल थे. साथ ही कुछ स्थानीय भारतीय लोग, खासकर कोली समुदाय के लोग, ये खेल देखने पहुंचे थे. शुरू में ये लोग समझ नहीं पाए कि ये क्या हो रहा है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, लोग उसे देखने में दिलचस्पी लेने लगे.
पहली बार देखा गया क्रिकेट
उस दौर के एक अंग्रेज लेखक क्लेमेंट ने अपनी किताब में लिखा है कि जब स्थानीय लोग पहली बार ये खेल देख रहे थे, तो उन्हें बहुत हैरानी हुई. कुछ तो इसे देखकर डर भी गए थे, क्योंकि उन्होंने पहले कभी ऐसा खेल नहीं देखा था. लेकिन बाद में उन्हें ये खेल पसंद आने लगा और वे दोबारा देखने आने लगे.
आगे क्या हुआ?
इस एक मैच के सालों बाद, 1792 में भारत का पहला क्रिकेट क्लब कलकत्ता क्रिकेट क्लब बना और फिर 1848 में मुंबई में पारसी समुदाय ने भी एक क्लब शुरू किया. यहीं से क्रिकेट धीरे-धीरे भारतीयों के बीच लोकप्रिय होता गया.