Ahmedabad Indian Pilot: गुजरात के अहमदाबाद में दिल दहला देने वाली घटना उस वक्त घटी, जब लंदन जा रहा एयर इंडिया का प्लेन टेक ऑफ के तुरंत बाद क्रैश कर गया. हादसे के दौरान विमान में 242 लोग सवार थे, फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे से पहले एयर इंडिया के पायलट ने MAYDAY कॉल किया था. जिसका मतलब होता है ‘मुझे मदद चाहिए’. यह किसी भी बड़े हादसे की आशंका से पहले पायलट एटीसी से संपर्क करने के लिए यह कोड भेजता है. बता दें, विमान के पायलट सुमित सबरवाल थे, जबकि को पायलट कुंदर थे. इन दोनों लोगों के अलावा विमान में 10 क्रू मेंबर भी थे. जिनकी ट्रेनिंग भारत की कुछ चुनिंदा एविएशन एकेडमी में होती है. आइए जानते हैं पूरा डिटेल.
DGCA द्वारा प्रमाणित होते हैं ट्रेनिंग सेंटर
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग के लिए कई DGCA यानी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा मान्यता प्राप्त उड़ान प्रशिक्षण संगठन (FTOs) हैं. इनकी संख्या समय-समय पर बदलती रहती है क्योंकि नए संस्थान खुलते हैं, और कुछ बंद भी हो सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में करीब 34 से 37 DGCA द्वारा प्रमाणित ट्रेनिंग सेंटर हैं. आगे इनके नाम जानने से पहले यह जानना बेहद जरूरी होता है कि ये ट्रेनिंग सेंटर निजी और सरकारी दोनों हो होते हैं.
1. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी.
इसे IGRUA भी कहते हैं. यह उत्तर प्रदेश के अमेठी में स्थित है. यह भारत की सबसे प्रतिष्ठित सरकारी अकादमी है.
2. राष्ट्रीय उड़ान प्रशिक्षण संस्थान.
इसे NFTI या CAE भी कहते हैं. यह महाराष्ट्र के गोंदिया में स्थित है. यह भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और सीएई द्वारा संयुक्त रूप से संचालित है.
इसके अलावा भारत में ये भी प्रतिष्ठित पायलट ट्रेनिंग सेंटर हैं.
3. बॉम्बे फ्लाइंग क्लब. मुंबई, महाराष्ट्र.
4. मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब. इंदौर/भोपाल, मध्यप्रदेश.
5. राजेश पायलट एकेडमी ऑफ एविएशन. जयपुर, राजस्थान.
6. थोक्रे एविएशन. नासिक व अन्य जगह. महाराष्ट्र.
7. कर्नाल एविएशन क्लब. करनाल, हरियाणा.
8. फ्लाइंग किंग एविएशन. पुणे, महाराष्ट्र.
9. अहमदाबाद एविएशन एंड एरोनॉटिक्स लिमिटेड. अहमदाबाद, गुजरात.
10. पुदुचेरी गवर्नमेंट फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट. पुदुचेरी.
11. भारत फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट. भुवनेश्वर, ओडिशा.
12. जोधपुर फ्लाइंग क्लब. जोधपुर, राजस्थान.
13. गुजरात एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट. वडोदरा, गुजरात.
14. ओरिएंट फ्लाइंग स्कूल. चेन्नई, तमिलनाडु.
15. स्टार एयर (Star Air). बेंगलुरु, कर्नाटक.
16. ड्यून्स एविएशन अकादमी. भावनगर, गुजरात.
17. भारतीय फ्लाइंग अकादमी. खजुराहो, मध्य प्रदेश.
18. एयर इंडिया. अमरावती, महाराष्ट्र.
समय-समय पर ट्रेनिंग सेंटर खुलते-बंद होते रहते हैं, ऐसे में एडमिशन लेने से पहले क्रॉस वेरिफेकेशन जरूर करें. साथ ही, यह भी चेक करें की एकेडमी DGCA द्वारा प्रमाणित है या नहीं.
ये भी पढ़ें- भारत का सबसे बड़ा प्लेन क्रैश था ये, मारे गए 349 लोग... आसमान में बना आग का गोला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.