Where do people drink the most alcohol: भारत में ऐसा कोई राज्य नहीं, जहां के लोग शराब का सेवन ना करते हैं. यहां शराब बैन है, वहां भी किसी तरह से जुगाड़ करके लोग अपना काम चला ही लेते हैं. तो आइए ऐसे में जानते हैं कि किस स्टेट में सबसे अधिक शराब पी जाती है?
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (NFHS) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 22.4% भारतीय पुरुष यानी हर पांच में से एक शराब का सेवन करते हैं. हालांकि एक सकारात्मक चेंज देखने को मिला है और वो यह कि भारत में शराब पीने वाले पुरुषों का प्रतिशत कम हुआ है.
2015-16 में यह आंकड़ा 29.2% था, जो अब कम हो गया है. (हालांकि, यह आंकड़े पुराने हो सकते हैं. इनमें बदलाव संभव है) इस गिरावट के बावजूद, कुछ राज्यों ने शराब कंजप्शन के मामले में राष्ट्रीय औसत को पीछे छोड़ दिया.
सबसे ज्यादा शराब कौन सा राज्य पीता है?
59.1% पुरुषों के साथ गोवा सबसे ऊपर है, जिसके बाद अरुणाचल प्रदेश (56.6%), तेलंगाना (50%), झारखंड (40.4%), ओडिशा (38.4%), सिक्किम (36.3%), छत्तीसगढ़ (35.9%), तमिलनाडु (32.8%), उत्तराखंड (32.1%), आंध्र प्रदेश (31.2%), पंजाब (27.5%), असम (26.5%), केरल (26%) और पश्चिम बंगाल (25.7%) का स्थान है.
विशेष रूप से गुजरात में शराब की खपत दर सबसे कम है, लेकिन शराब पीने वाले पुरुषों का प्रतिशत 5.9% (2015-16) से बढ़कर 11.1% (2019-21) हो गया है.
डॉ. वी. शिवदासन द्वारा राज्यसभा में उठाए गए एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि बिहार में 2016 में शराबबंदी लागू की गई थी. हालांकि, आंकड़े बताते हैं कि शराब की खपत पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. 2015-16 में बिहार में 28.9% पुरुष शराब पीते थे और नए डेटा में यह आंकड़ा घटकर 17% हो गया है.
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (NFHS-5), 2019-21 में पाया गया है कि ग्रामीण भारत में शहरी भारत की तुलना में पुरुषों और महिलाओं दोनों में शराब की खपत अधिक है. कुल मिलाकर 15 वर्ष और उससे अधिक आयु की 1% महिलाएं शराब पीती हैं, जबकि इसी आयु वर्ग के 19% पुरुष शराब पीते हैं. यह महिलाओं में 1.6% (ग्रामीण) और 0.6% (शहरी) और पुरुषों में क्रमशः 19.9% और 16.5% है.
रिपोर्ट में बताया गया कि सभी राज्यों में से अरुणाचल प्रदेश में शराब पीने वाले पुरुषों (53%) और महिलाओं (24%) का अनुपात सबसे अधिक है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.