trendingNow1zeeHindustan2798133
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

भारत के किस राज्य में है सबसे ज्यादा मंदिर? हर कदम पर होते हैं भगवान के दर्शन

भारत में एक ऐसा राज्य है जहां मंदिरों की संख्या हैरान कर देने वाली है. हर गली, हर मोड़ पर मंदिर दिखाई देते हैं. यहां की संस्कृति, आस्था और परंपरा मंदिरों में आज भी जीवित नजर आती है.

भारत के किस राज्य में है सबसे ज्यादा मंदिर? हर कदम पर होते हैं भगवान के दर्शन
  • इस राज्य में 40 हजार से ज्यादा मंदिर हैं
  • यहां पर मंदिर संस्कृति और विरासत का प्रतीक हैं

भारत को अगर आस्था की धरती कहा जाए तो गलत नहीं होगा. यहां हर धर्म, हर परंपरा को जगह मिली है. खासकर मंदिरों की बात करें तो देश के हर कोने में आपको अलग-अलग रूप और संस्कृति के मंदिर देखने को मिल जाएंगे. कहीं मंदिर पहाड़ों की ऊंचाइयों पर बसे हैं, तो कहीं पुराने शहरों की तंग गलियों में इतिहास समेटे खड़े हैं. हर राज्य की अपनी एक धार्मिक पहचान है, लेकिन एक राज्य ऐसा भी है, जो मंदिरों की संख्या के मामले में सबसे आगे है.

धार्मिकता सिर्फ त्योहारों तक सीमित नहीं होती
भारत में मंदिर केवल पूजा की जगह नहीं, लोगों की आस्था, संस्कृति और विरासत का प्रतीक भी हैं. कुछ मंदिर इतने पुराने हैं कि इतिहास की किताबों में भी उनका जिक्र मिलता है. वहीं कुछ मंदिरों की कहानी लोककथाओं और परंपराओं में बसती है. हर राज्य में कुछ न कुछ खास होता है, कहीं वास्तुकला, कहीं रीति-रिवाज. लेकिन कुछ राज्यों की पहचान ही उनकी आध्यात्मिकता से जुड़ी होती है.

इस राज्य में है सबसे ज्यादा मंदिर
भारत के तमिलनाडु राज्य में सबसे ज्यादा मंदिर है. तमिलनाडु में करीब 40,000 मंदिर मौजूद हैं. यह संख्या किसी देश के मंदिरों से भी ज्यादा हो सकती है. यहां के मंदिर न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि वास्तुकला, शिल्पकला और इतिहास के भी बेहतरीन उदाहरण हैं.

इतिहास और परंपरा का संगम
तमिलनाडु के मंदिर हजारों साल पुराने हैं. इन्हें पांड्य, चोल और पल्लव जैसे राजवंशों ने बनवाया था. इन मंदिरों की दीवारों पर की गई नक्काशी, स्तंभों की कलाकारी और भव्य गोपुरम (मुख्य द्वार) देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है. मदुरै का मीनाक्षी मंदिर, तंजावुर का बृहदेश्वर मंदिर, और रामेश्वरम का रामनाथस्वामी मंदिर जैसे नाम दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं.

हर गांव, हर शहर में मंदिरों की भरमार
तमिलनाडु में लगभग हर गांव में कोई न कोई मंदिर जरूर मिलेगा. यहां के लोग रोज सुबह मंदिर जाकर दिन की शुरुआत करते हैं. मंदिरों में सिर्फ पूजा नहीं होती, वहां संगीत, नृत्य और त्योहारों की रौनक भी देखने लायक होती है. यहां की भक्ति, यहां के लोग, और यहां का वातावरण, एक अलग ही अनुभव देते हैं.

पर्यटन और आस्था दोनों का केंद्र
तमिलनाडु न केवल भक्तों का पसंदीदा स्थान है, बल्कि दुनिया भर से पर्यटक भी यहां के मंदिरों को देखने आते हैं. कई मंदिर UNESCO की विश्व धरोहर सूची में भी शामिल हैं. विदेशी सैलानियों के लिए ये सिर्फ मंदिर नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की झलक हैं.

Read More