trendingNow1zeeHindustan2753905
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

DGMO Salary: भारत-पाकिस्तान के DGMO आज करेंगे मीटिंग, कितनी होती है इनकी सैलरी?

DGMO Meeting India Pakistan: भारत और पाकिस्तान के DGMO की 12 मई, 2025 को दोपहर 12 बजे बैठक करेंगे. भारत से लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान से मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला हिस्सा लेंगे. बैठक का उद्देश्य 10 मई को लागू युद्धविराम को स्थायी बनाना और पाकिस्तान के उल्लंघनों पर चर्चा करना है. चलिए, जानते हैं कि भारत और पाक में DGMO की सैलरी कितनी है.

DGMO Salary: भारत-पाकिस्तान के DGMO आज करेंगे मीटिंग, कितनी होती है इनकी सैलरी?
  • भारत के DGMO राजीव घई हैं
  • पाक के DGMO काशिफ अब्दुल्ला हैं

DGMO Salary in India Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है. बीती रात शांति से गुजरी. पाकिस्तान की ओर से कोई नापाक हरकत दर्ज नहीं हुई. आज दोनों देशों के बीच अहम मीटिंग होनी है. ये DGMO लेवल की मीटिंग होगी. DGMO का मतलब होता है डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स. यह मीटिंग दोपहर 12 बजे होनी है. ये मीटिंग युद्ध विराम के बाद हो रही है. इसका मकसद सीमा पर शांति बनाए रखने और समझौते को स्थायी रखने पर चर्चा करना है.

भारत-पाक की बैठक में कौन-कौन होगा?
भारत की ओर से DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई इस बैठक में हिस्सा लेंगे. उनके साथ सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे. पाकिस्तान की ओर से DGMO मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला इस बैठक में भाग लेंगे. यह बैठक वर्चुअल या हॉटलाइन के जरिए हो सकती है. सीजफायर भी DGMO लेवल पर ही हुआ था.

DGMO बैठक का उद्देश्य क्या है?
10 मई को शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हुआ था. दोनों देशों के DGMO के बीच हुई बातचीत के बाद युद्ध विराम लागू हुआ. लेकिन पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों बाद इस समझौते का उल्लंघन करने किया.विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इसकी पुष्टि की थी और कहा था कि भारतीय सेना को किसी भी उल्लंघन का कड़ा जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं. अब आज की बैठक में पाकिस्तान द्वारा किए गए उल्लंघनों पर भारत का कड़ा रुख दिखा सकता है. युद्धविराम समझौते को स्थायी बनाने की ओर कदम बढ़ सकते हैं. भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के लिए भी भारत बात रख सकता है.

भारत में DGMO की सैलरी कितनी?
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल रैंक का अधिकारी होता है. भारत में लेफ्टिनेंट जनरल की सैलरी 7वें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 15 के अंतर्गत आती है. इसका मतलब है कि उनकी मंथली सैलरी 2,25,000 रुपये होगी. ये बेसिक पे है. इसके अलावा, उन्हें मिलिट्री सर्विस पे (MSP), डीए और अन्य भत्ते मिलते हैं. इस तरह महीने की कुल सैलरी 3,00,000 रुपये से अधिक होती है.

पाकिस्तान में DGMO की सैलरी कितनी?
पाकिस्तान में DGMO मेजर जनरल रैंक का अधिकारी होता है. DGMO की सैलरी का आधिकारिक आंकड़ा तो सामने नहीं आया है. हालांकि, पाकिस्तानी सेना में मेजर जनरल की सैलरी भारतीय करेंसी में डेढ़ से 2 लाख के बीच होती है. इसमें भत्ते भी शामिल हैं.

Read More