trendingNow1zeeHindustan2034828
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

Rajasthan Cabinet: क्या भाजपा के ये दिग्गज बन पाएंगे भजनलाल सरकार में मंत्री?

Rajasthan Mantri Mandal Vistar: कल राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. किरोड़ीलाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अनीता भदेल और बाबा बालकनाथ के समर्थकों को उम्मीद है कि उनके नेता को मंत्री पद दिया जाएगा.

Rajasthan Cabinet: क्या भाजपा के ये दिग्गज बन पाएंगे भजनलाल सरकार में मंत्री?
  • किरोड़ी मीणा की एसटी वर्ग पर पकड़ है
  • बाबा बालकनाथ भी सीएम रेस में थे

नई दिल्ली: Rajasthan Mantri Mandal Vistar: राजस्थान में कल भजनलाल शर्मा के नए मंत्रिमंडल की घोषणा हो जाएगी. शाम को करीब 3:15 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. इसी बीच कई विधायकों की धड़कनें बढ़ गई हैं. कई दिग्गज ऐसे हैं, जिन्हें मंत्री बनने की उम्मीद है. अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा के इन दिग्गजों के नाम के आगे मंत्री की उपमा लग पाती है या नहीं. 

किरोड़ीलाल मीणा
इसकी प्रबल संभावना है कि किरोड़ीलाल मीणा को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी. किरोड़ीलाल मीणा का पूरे राजस्थान में प्रभाव माना जाता है. उनकी एसटी समुदाय पर अच्छी पकड़ है. उनके समर्थकों को आशा थी कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. भजनलाल शर्मा के नाम की घोषणा के बाद किरोड़ीलाल मीणा के समर्थकों ने राजस्थान भाजपा कार्यालय के बाहर नारेबाजी भी की थी.

बाबा बालकनाथ
महंत बालकनाथ अलवर की तिजारा सीट से जीतकर आए हैं. उनका नाम मुख्यमंत्री रेस में भी था. लेकिन बाजी भजनलाल शर्मा के हाथ लगी. अब बालकनाथ के समर्थकों को उम्मीद है कि उन्हें मंत्री पद से नवाजा जाएगा. यदि महंत प्रतापपुरी को मंत्री बनाया जाता है, तो बालकनाथ का मंत्री बनना मुश्किल हो जाएगा. 

राज्यवर्धन सिंह राठौड़
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने झोटवाड़ा से जीत दर्ज की है. वे जयपुर ग्रामीण से सांसद भी रह चुके हैं. केंद्र की मोदी सरकार में भी उनको मंत्री बनाया गया था. राज्यवर्धन को नई सरकार में भूमिका मिल सकती है. हालांकि, जयपुर जिले से पहले ही दीया कुमारी और भजनलाल शर्मा को बड़े पद मिल गए हैं. 

अनीता भदेल
अनीता भदेल पांचवीं बार की विधायक हैं. एससी समुदाय में उनका बड़ा नाम है. यदि पार्टी राजस्थान में एसटी को मुख्यमंत्री पद सौंपने पर विचार करती तो भदेल का नाम सबसे पहले आता. लेकिन अब अनीता भदेल को मंत्री बनाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Cabinet: खत्म हुआ इंतजार, कल होगा राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More