trendingNow1zeeHindustan2822906
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

क्या आप भी इंडियन नेवी के नौसैनिक बनकर करना चाहते हैं देश की सेवा? जानिए कैसे मिलेगा मौका

Join Indian Navy: भारतीय नौसेना (नौसेना भर्ती) ने 10+2 बी.टेक कैडेट एंट्री कोर्स ( 10+2 B.Tech Cadet Entry Course Commencing 2026) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. सर्विस जनवरी 2026 से शुरू होगी.

क्या आप भी इंडियन नेवी के नौसैनिक बनकर करना चाहते हैं देश की सेवा? जानिए कैसे मिलेगा मौका

Indian Navy Joining: भारतीय नौसेना में काम करने का बहुत अच्छा मौका मिल रहा है. नौसेना में कई पदों पर नौकरी निकली है. इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से भी इंडियन नेवी ने जारी की है.

भारतीय नौसेना (नौसेना भर्ती) ने 10+2 बी.टेक कैडेट एंट्री कोर्स ( 10+2 B.Tech Cadet Entry Course Commencing 2026) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. सर्विस जनवरी 2026 से शुरू होगी.

44 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. ऑनलाइन आवेदन 30 जून 2025 से शुरू होगा और अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025 है.

पात्रता

-उम्मीदवारों ने 10+2 परीक्षा PCM विषयों में 70% अंकों के साथ और कक्षा 10 या 12 स्तर में अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ पास की हो.

-कद: 157 सेमी चलेगा.

-कौन आवेदन कर सकता है:- वे उम्मीदवार जो JEE (मेन) -2025 (बी.ई./बी.टेक के लिए) परीक्षा में उपस्थित हुए हैं. सेवा चयन बोर्ड (SSB) के लिए कॉल अप एनटीए द्वारा प्रकाशित जेईई (मेन) - 2025 अखिल भारतीय रैंक के आधार पर जारी.

कैसे अप्लाई करें?

- वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं.

-'Indian Navy 10+2 B.Tech Cadet Entry Jan 2026 Apply Online' लिंक पर क्लिक करें.

-अपने जेईई मेन 2025 विवरण और व्यक्तिगत जानकारी के साथ रजिस्टर करें.

-आवेदन पत्र भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें (जैसे, 10+2 मार्कशीट, जेईई मेन स्कोरकार्ड), और सबमिट करें.

-भविष्य के संदर्भ के लिए पेज डाउनलोड कर लें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More