trendingNow1zeeHindustan2868491
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

भारत में पहली बार YouTube ने कब मारी थी एंट्री? आज बच्चे बूढ़े जवान, सबको लग चुकी है इसकी लत

YouTube journey in india:  देश में 2008 में लॉन्च हुए यूट्यूब की भारत में लोकप्रियता का कैसे विस्तार होता चला गया. आइए एक नजर डालते हैं.

भारत में पहली बार YouTube ने कब मारी थी एंट्री? आज बच्चे बूढ़े जवान, सबको लग चुकी है इसकी लत

YouTube India: YouTube भारत में 15 साल से ज्यादा समय पूरा कर चुका है. 2008 में YouTube ने भारत में अपना स्थानीय संस्करण लॉन्च किया था. तब से भारत में क्रिएटर्स ने रचनात्मक चीजों के नए आयाम तलाशे हैं और उन पर विजय प्राप्त की है. YouTube की शुरुआत भारत में ऐसे समय में हुई थी जब फिल्म और संगीत उद्योग के फलते-फूलते और अंतर्राष्ट्रीय टीवी चैनलों के आगमन के साथ, घरों में मनोरंजन की पहुंच पहले से कहीं ज्यादा बढ़ रही थी.

एक साल बाद 2009 में फिल्म स्टूडियो और म्यूजिक लेबल समेत पारंपरिक मीडिया चैनलों ने YouTube पर चैनल लॉन्च करना शुरू कर दिया. इस दौरान, मनोरंजन की मांग बढ़ती गई और नई, स्वतंत्र आवाजों को मंच और दर्शक मिलने लगे और YouTube पर क्रिएटरों की अर्थव्यवस्था का नया दौर चालू हो गया.

कैसी रही YouTube की यात्रा
2011 में YouTube पार्टनर प्रोग्राम के लॉन्च के साथ, क्रिएटर्स की पहली लहर की शुरुआती सफलता ने अन्य लोगों को YouTube पर खुद को तलाशने और शो करने के लिए प्रेरित किया. और, जैसे-जैसे भारत में डेटा और स्मार्टफोन की कीमतें गिरती गईं, भारत में कंटेंट निर्माण का विस्तार हुआ, जिसमें छोटे-बड़े शहर और टियर दो और तीन के शहर भी शामिल थे. संगीत और सिनेमा की विरासत में डूबे इस देश में, वीडियो लाखों भारतीयों के लिए मनोरंजन, शिक्षा और समृद्धि का प्रमुख स्रोत बनकर उभरे हैं.

वहीं, लोकप्रियता को देखते हुए YouTube ने 2014 में भारत में अपना पहला फैन फेस्ट आयोजित किया और 2016 में YouTube किड्स ऐप लॉन्च किया. इसके अलावा, कंपनी ने 2019 में भारत में YouTube म्यूजिक लॉन्च किया.

पिछले पंद्रह वर्षों में YouTube ने लोकप्रिय संस्कृति में बदलाव, दर्शकों की बदलती अपेक्षाएं को ध्यान में रखते हुए रचनात्मक चीजें निकालीं. जहां कंपनी ने 2020 में YouTube Shorts का प्रारंभिक बीटा संस्करण लॉन्च किया था.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More