आज के दौर में हर किसी को एक सुरक्षित माहौल चाहिए. लेकिन दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां क्राइम का स्तर बहुत ज्यादा है. वहां रहना...
वेनेजुएला इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां का क्राइम इंडेक्स 83.76 है. इस देश की आर्थिक स्थिति भी काफी खराब है. महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के चलते वहां क्राइम बहुत बढ़ गया है. यहां लूटपाट, हत्या, अपहरण और ड्रग्स से जुड़ी घटनाएं आम हैं. वेनेजुएला की राजधानी काराकास को दुनिया के सबसे खतरनाक शहरों में गिना जाता है.
ये एक छोटा द्वीप देश है, जिसका क्राइम इंडेक्स 81.06 है. यहां की कानून व्यवस्था भी बहुत कमजोर है. यहां गैंग वॉर, डोमेस्टिक वायलेंस, सेक्सुअल क्राइम और चोरी जैसी घटनाएं आम हैं. रात के वक्त बाहर निकलना सेफ नहीं माना जाता है क्योंकि पुलिस की मौजूदगी बहुत कम होती है.
अफगानिस्तान का क्राइम इंडेक्स 78.33 है. यह देश सालों से युद्ध और आतंकवाद से जूझ रहा है. तालिबान के आने के बाद हालात और भी खराब हो गए हैं. यहां आतंकी हमले, हत्याएं, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध सबसे ज्यादा होते हैं. विदेशी नागरिकों के लिए ये देश बेहद जोखिम भरा माना जाता है.
हैती की हालत बहुत खराब है और यहां का क्राइम इंडेक्स 76.65 है. हैती में सरकार की स्थिति कमजोर है और गैंग्स का काफी दबदबा है. लोगों को हर दिन अपहरण, लूटपाट और हिंसा का डर बना रहता है. पुलिस भी कई बार कुछ नहीं कर पाती. विदेशी नागरिकों को भी अक्सर निशाना बनाया जाता है.
दक्षिण अफ्रीका टूरिज्म के लिए मशहूर है, लेकिन इसका क्राइम इंडेक्स 75.80 है. यहां मर्डर, रेप, चोरी और कार लूट की घटनाएं बहुत होती हैं. जोहान्सबर्ग और केप टाउन जैसे बड़े शहरों में हालात ज्यादा खराब हैं. सरकार ने सुरक्षा के लिए कुछ कदम उठाए हैं, लेकिन अभी भी बहुत सुधार की जरूरत है.