trendingPhotos1zeeHindustan2866195
PHOTOS

ये थी भारत की सबसे बड़ी बैंक रॉबरी, जहां एक रात में उड़ा ले गए 80 किलो सोना

भारत में हुई कई बड़ी चोरियों में एक घटना ऐसी है, जो आज भी लोगों को हैरान कर देती है. ये घटना 30 दिसंबर 2007 की रात केरल के मालप्पुरम...

Advertisement
1/6
किस बैंक को बनाया गया निशाना?
किस बैंक को बनाया गया निशाना?

चोरी का शिकार बनी थी साउथ मलाबार ग्रामीण बैंक की चेलंब्रा ब्रांच. इस बैंक की इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर कुछ लोगों ने एक रेस्तरां खोलने के बहाने दुकान किराए पर ली. उन्होंने मकान मालिक को बताया कि मरम्मत का काम चल रहा है, इसलिए बाहर से सब ढका रहेगा. अंदर उन्होंने बाकायदा फर्नीचर रखे, खिड़कियों को अखबारों से ढक दिया ताकि किसी को शक ना हो.

 

2/6
कैसे की गई डकैती?
कैसे की गई डकैती?

दरअसल, यह रेस्तरां एक बहाना था. असली प्लान तो बैंक के ऊपर बने स्ट्रॉंग रूम तक पहुंचने का था. दो रातों तक लगातार काम करते हुए इन चोरों ने रेस्तरां की छत से सीधे बैंक के स्ट्रॉंग रूम की फर्श में एक बड़ा छेद किया. इसके बाद गैस कटर से लॉकर काटे गए और बैंक में रखे करीब 80 किलो सोना और ₹25 लाख नकद लेकर चोर फरार हो गए. चोरी की कुल रकम उस समय लगभग ₹8 करोड़ के आसपास बैठती थी.

 

3/6
जब खुला बैंक और मची हलचल
जब खुला बैंक और मची हलचल

अगली सुबह जब बैंक खुला तो अफसर हैरान रह गए. स्ट्रॉंग रूम के फर्श में एक बड़ा छेद था और लॉकर खाली. पुलिस को तुरंत सूचना दी गई और केरल पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाकर जांच शुरू की. शुरुआत में शक नक्सलियों पर गया क्योंकि चोरों ने दीवार पर 'जय माओ' लिख छोड़ा था ताकि जांच भटके.

4/6
पुलिस की जांच और चोरों की गिरफ्तारी
पुलिस की जांच और चोरों की गिरफ्तारी

लेकिन पुलिस ने कॉल रिकॉर्डिंग, मोबाइल टॉवर डेटा और रेस्टोरेंट के किराए से जुड़े दस्तावेजों के आधार पर एक-एक कड़ी जोड़नी शुरू की. कुछ ही हफ्तों में पुलिस मुख्य आरोपी जोसेफ, उसके साथी शिबू, राधाकृष्णन और उसकी पत्नी कनकेस्वरी तक पहुंच गई. गिरफ्तारी के समय ज्यादातर चोरी किया गया सोना और नकद भी बरामद कर लिया गया.

 

5/6
कोर्ट का फैसला
कोर्ट का फैसला

कोर्ट ने इस मामले को गंभीर मानते हुए तीन मुख्य आरोपियों को 10 साल की सजा और महिला आरोपी को 5 साल की सजा सुनाई. जोसेफ को बाद में जमानत भी मिली, लेकिन वो फिर से एक और चोरी के मामले में पकड़ा गया.

6/6
क्या यह भारत की सबसे बड़ी बैंक रॉबरी थी?
क्या यह भारत की सबसे बड़ी बैंक रॉबरी थी?

इस डकैती को भारत की अब तक की सबसे बड़ी सिंगल ब्रांच बैंक रॉबरी माना जाता है. इससे पहले 1987 में पंजाब नेशनल बैंक, लुधियाना से ₹5.7 करोड़ की लूट भी चर्चा में रही थी, लेकिन वह एक राजनीतिक गुट द्वारा की गई थी. चेलंब्रा की चोरी पूरी तरह पेशेवर, चुपचाप और तकनीकी तरीके से अंजाम दी गई, जो इसे बाकी मामलों से अलग बनाती है.





Read More
false