दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जो परमाणु बम बनाने की होड़ में लगे हुए हैं. हाल ही में इजरायल और ईरान के बीच हुए युद्ध का भी यही कारण था. ईरान लगातार न्यूक्लियर वेपन बनाने के लिए प्रयासरत था. वह न्यूक्लियर बम बनाना चाहता था, लेकिन इजरायल और अमेरिका को ये बात रास नहीं आई.
ये बात तो आपको पता होगी कि परमाणु बम बनाने के लिए यूरेनियम की जरूरत होती है. सवाल ये उठता है कि परमाणु बम बनाने के लिए कितना यूरेनियम चाहिए? बता दें कि छोटे बम बनाने के लिए 0.1-10 किलोटन यूरेनियम की जरूरत पड़ती है. ये बम साइज में छोटे होते हैं, जो 0.5-2 किमी के दायरे में विनाश फैला सकते हैं.
मध्यम आकार के परमाणु बम बनाने के लिए 10-1000 किलोटन यूरेनियम चाहिए. इतने यूरेनियम में बने बम एक शहर को तबाह करने की क्षमता रखते हैं. जापान के हिरोशिमा में हुए अटैक में लिटिल बॉय बम का इस्तेमाल हुआ. ऐसे बम से 2-5 किलोमीटर में तबाही होती है और लाखों लोग मर सकते हैं.
बता दें कि दुनिया के 20 देश यूरेनियम प्रोडक्शन करते हैं. सबसे अधिक यूरेनियम प्रोडक्शन कजाकिस्तान करता है. यह देश हर साल अकेले ही 21 हजार टन यूरेनियम देता है. जबकि दूसरे नंबर पर कनाडा है, जो 7351 टन यूरेनियम का प्रोडक्शन करता है.
दुनिया के 9 देशों के पास परमाणु बम हैं. अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और इजरायल के पास न्यूक्लियर बम है. इन देशों के पास परमाणु हथियारों की अलग-अलग संख्या है. सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस और अमेरिका के पास हैं.