trendingPhotos1zeeHindustan2848085
PHOTOS

ब्रह्मोस के जख्म से तो उबरा ही नहीं पाकिस्तान, भारत ने इतने में ही बनाई एक और किलर मिसाइल!

Advertisement
1/5
पृथ्वी-2 मिसाइल पाक के लिए खतरा
पृथ्वी-2 मिसाइल पाक के लिए खतरा

भारत ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तगड़ा सबक सिखाया था. भारत की ब्रह्मास्त्र मानी जाने वाली ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह किए थे. अभी पाक इस झटके से उबरा भी नहीं है कि भारत ने एक तगड़ी मिसाइल का टेस्ट कर लिया है. ये मिसाइल 250 से 350 किलोमीटर तक की रेंज रखती है. इस मिसाइल का नाम 'पृथ्वी-2' है.

2/5
पृथ्वी-2 मिसाइल का हाल ही में टेस्ट हुआ
पृथ्वी-2 मिसाइल का हाल ही में टेस्ट हुआ

भारत ने 17 जुलाई 2025 को, ओडिशा के चांदीपुर में Integrated Test Range (ITR) से पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण किया है. यह मिसाइल परमाणु और पारंपरिक दोनों तरह के हथियार ले जा सकती है. भारत ने इस मिसाइल का टेस्ट करके पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. यदि इस बार दोनों देशों के बीच लड़ाई छिड़ी तो पाक को भारी नुकसान झलना पड़ सकता है.

3/5
पृथ्वी-2 मिसाइल की स्पीड चौंका देगी
पृथ्वी-2 मिसाइल की स्पीड चौंका देगी

पृथ्वी-2 मिसाइल 9.5 मीटर लंबी और 1 मीटर चौड़ी है. इसका वजन करीब 4600 किलोग्राम है. इसे मोबाइल लॉन्चर, जैसे- टाट्रा 8×8 ट्रांसपोर्टर-इरेक्टर-लॉन्चर पर ले जाया जाता है. यह बेहद तेज गति से तैनात की जा सकती है. यह मिसाइल 7 मैक (लगभग 8,643 किमी/घंटा) की रफ्तार से लक्ष्य तक पहुंचती है.

4/5
पृथ्वी-2 मिसाइल की रेंज कितनी?
पृथ्वी-2 मिसाइल की रेंज कितनी?

पृथ्वी-2 मिसाइल की मारक क्षमता 250 से 350 किलोमीटर तक है. यह 500 से 1000 किलोग्राम तक के हथियार ले जा सकती है. इस मिसाइल की सटीकता 10-15 मीटर के दायरे में है. कुछ ट्रायल्स में यह और भी बेहतर प्रदर्शन दिखा चुकी है.

5/5
ये उड़ सकती है मिसाइल
ये उड़ सकती है मिसाइल

इस मिसाइल के जरिये दुश्मन के सैन्य ठिकानों, कमांड सेंटरों और अन्य ढांचों को निशाना बनाया जा सकता है.  इसमें इलाके के नक्शे और एडवांस नेविगेशन तकनीक का उपयोग होता है. जिससे यह सटीक निशाना लगा पाती है.





Read More
false