trendingPhotos1zeeHindustan2837568
PHOTOS

भारत में आने वाले हैं अपाचे हेलीकॉप्टर, लेकिन साउथ कोरिया ने इसका ऑर्डर क्यों कैंसिल किया?

Advertisement
1/5
भारत को मिलने वाले हैं
भारत को मिलने वाले हैं

भारत को जल्द ही AH-64E अपाचे गार्जियन अटैक हेलीकॉप्टर मिलने वाले हैं. अमेरिका को भारत ये ताकतवर हेलीकॉप्टर देने वाले हैं. फिलहाल भारत के पास 22 अपाचे हेलीकॉप्टर हैं, भारत जल्द ही अमेरिका से 6 अपाचे हेलीकॉप्टर पाने वाला है. इस डील की कीमत 600 मिलियन डॉलर के आसपास है.

2/5
अपाचे हेलीकॉप्टर के फीचर्स
अपाचे हेलीकॉप्टर के फीचर्स

अमेरिका का अपाचे हेलीकॉप्टर हेलफायर मिसाइल से लैस है. यह टैंक-रोधी क्षमता रखता है, हवा से जमीन पर टैंक को उड़ा देता है. इसके अलावा, लेजर गाइडेड, सबसोनिक मिसाइल, 70 मिमी रॉकेट और 30 मिमी चेन गन से भी लैस है.कम ऊंचाई वाले विमानों को भी टारगेट कर सकता है.

3/5
दक्षिण कोरिया ने बताया ये कारण
दक्षिण कोरिया ने बताया ये कारण

इसी बीच दक्षिण कोरिया ने अपाचे हेलीकॉप्टर का ऑर्डर कैंसिल करने का फैसला किया है. दक्षिण कोरिया की नेशनल असेंबली के सदस्य यू योंग-वियन ने बताया कि रूस डिफेंस सिस्टमों और ड्रोन ने अपाचे हेलीकॉप्टरों की कमजोरियों को दिखाया.

4/5
ये संभावित कारण हो सकता है
ये संभावित कारण हो सकता है

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अपाचे हेलीकॉप्टर यकायक पैदा होने वाले खतरे को ट्रैक नहीं कर पाता है. मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) या जमीन से आने वाली खतरनाक मिसाइलों को भी ट्रैक कर पाने में कई बार असमर्थ होता है.

5/5
इसमें ये कमियां भी
इसमें ये कमियां भी

दावा किया गया है कि हेलीकॉप्टर एंटी एयरक्राफ्ट गन से होने वाले हमलों के बारे में भी पहले से अनुमान नहीं लगा सकता है. कुछ लोइटरिंग म्यूनिशन यानी ड्रोन भी इस हेलीकॉप्टर को मार गिराने की ताकत रखते हैं.





Read More
false