trendingPhotos1zeeHindustan2841588
PHOTOS

भारत को S-400 मिलने में हो रही देरी, कहीं ड्रैगन के 'मायाजाल' में तो नहीं फंसा रूस?

Advertisement
1/5
S-400 ने दिखाई थी ताकत
S-400 ने दिखाई थी ताकत

भारत और पाकिस्तान के बीच मई में हुए संघर्ष के दौरान रूस के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने भारत की ओर से पाक को कड़ा जवाब दिया. पाक की कई खतरनाक मिसाइलें इस वायु रक्षा प्रणाली का शिकार हुई थीं. तब दुनिया ने इस डिफेंस सिस्टम का लोहा मान लिया था. भारत का भी S-400 पर भरोसा बढ़ गया था. 

2/5
दो S-400 की डिलीवरी नहीं हुई
दो S-400 की डिलीवरी नहीं हुई

बता दें कि भारत ने 2018 में रूस से समझौता किया, जिसके तहत रूस को 2021 से 2023 के बीच पांच S-400 एयर डिफेंस सिस्टम देने थे. रूस ने पहले तीन साल डिफेंस सिस्टम तो 2021 के आखिर तक ही सौंप दिए थे. लेकिन बाकी 2 की अब तक डिलीवरी नहीं हुई.

3/5
रक्षा मंत्री को आश्वस्त किया था
रक्षा मंत्री को आश्वस्त किया था

हालांकि, रूस ने हाल ही में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आश्वस्त किया कि S-400 की अगली डिलीवरी जल्द ही मिल जाएगी. चीन में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के दौरान रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव की भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात हुई, तब ये आश्वासन मिला.

4/5
देरी के पीछे क्या कारण हैं?
देरी के पीछे क्या कारण हैं?

लेकिन एक्सपर्ट्स इस बार में कयास लगा रहे हैं कि रूस के साथ ऐसा क्या हुआ कि उसने S-400 की डिलीवरी टाइम पर नहीं की. इसमें कई एंगल सामने आए हैं. एक तो ये कि मुमकिन है कि यूक्रेन से युद्ध लड़ने के चक्कर में रूस को देरी हो रही हो, शायद वह पहले अपनी आपूर्ति कर रहा हो.

5/5
चीन डाल सकता है खलल
चीन डाल सकता है खलल

इसके अलावा, कई एक्सपर्ट मानते हैं कि भारत का दुश्मन चीन रूस पर दबाव बना सकता है. हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर में S-400 की ताकत को देखकर चीन नहीं चाहेगा कि भारत के पास ऐसा पावरफुल डिफेंस सिस्टम हो. बहरहाल, ये तो भविष्य ही बता पाएगा कि रूस का क्या रुख रहता है.





Read More
false