trendingPhotos1zeeHindustan2845961
PHOTOS

अमेरिका ने कुचला TRF का फन, तो आतंकिस्तान ढूंढ लाया फिर नई चाल! जानें PAK का इनसाइड प्लान

Advertisement
1/5
TRF को आतंकवादी संगठन घोषित किया
TRF को आतंकवादी संगठन घोषित किया

अमेरिका से पाकिस्तान को बड़ी चोट और भारत को बड़ी जीत मिली है. अमेरिका ने द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया है. भारत यहीं नहीं रुकने वाला, बल्कि अब इस आतंकी संगठन को UNSC की आतंकी सूची में लाने की कोशिश में भी जुटा हुआ है.

2/5
चीन से भी मिला झटका
चीन से भी मिला झटका

पाकिस्तान को ना सिर्फ अमेरिका, बल्कि अपने करीबी दोस्त चीन से भी झटका लगा है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने से TRF को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करने के संबंध में सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा- चीन हर तरह के आतंकवाद की दृढ़ता से खिलाफत करता है. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकवादी हमले की भी कड़ी निंदा करता है.

 

3/5
पाक का इनसाइड प्लान
पाक का इनसाइड प्लान

पाकिस्तान को भले दोहरे झटके लग गए हैं, लेकिन वह अपनी फितरत से बाज नहीं आने वाला. सूत्रों का दावा है कि पाक ने एक इनसाइड प्लान क्रिएट कर लिया है, जिसके तहत TRF को जिंदा रखा जा सकता है. भारत की खुफिया एजेंसियां चीन के मंसूबों को नाकाम करने के लिए हर कोशिश कर रही हैं.

4/5
भारत कर रहा ट्रैक
भारत कर रहा ट्रैक

दरअसल, सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने TRF का नाम बदलने का फैसला किया है, ताकि ये संगठन नए चेहरे के तौर पर ऑपरेट करे और इस पर कोई पाबंदी लागू ना हो. भारत की खुफिया एजेंसियां TRF और लश्कर-ए-तैयबा के नाम बदलाव प्रयास का पता लगाने के लिए एक डोजियर तैयार कर रही हैं.

5/5
भारत ने की ये तैयारी
भारत ने की ये तैयारी

रिपोर्ट्स बताती हैं कि भारत यह डोजियर अमेरिका, Financial Action Task Force (FATF) और संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ साझा किया करेगा, ताकि इन समूहों को किसी भी तरह की कूटनीतिक खामियों या कानूनी संरक्षण से बचाया ना जा सके.





Read More
false