trendingPhotos1zeeHindustan2847104
PHOTOS

चीन को औकात दिखा देगा अमेरिकी 'ईगल', ये जेट आज तक नहीं बना दुश्मन का शिकार!

Advertisement
1/5

चीन ने ताइवान पर आंखे लाल कर रखी हैं. दोनों देशों के बीच तनाव इतना बढ़ गया है कि युद्ध होने जैसी स्थिति पैदा हो चुकी है. चीन भले ताकतवर देश हो लेकिन ताइवान के पास भी अमेरिका जैसे पावरफुल दोस्त का साथ है. अमेरिका ताइवान को बचाने की हर कोशिश करेगा, उसने कदम उठाने शुरू भी कर दिए हैं.

2/5

जापान के ओकिनावा में स्थित कडेना एयरबेस है. इस एयरबेस से अमेरिका चीन पर नजर रखता है. ये एयरबेस ताइवान के नजदीक है. पेंटागन ने कडेना एयरबेस पर F-15EX ईगल लड़ाकू विमानों को तैनात करने का आदेश दिया है. कई जेट्स तो यहां पहुंच भी गए हैं.

3/5

बता दें कि अमेरिका का  F-15EX ईगल II एक पावरफुल फाइटर जेट है. यह एयर सुपीरियॉरिटी F-15C फाइटर जेट का एडवांस वर्जन है. अमेरिका ने F-15C को 1976 में लॉन्च किया, तब से अब तक यह किसी भी दुश्मन का शिकार नहीं बना. हां, ये जरूर है कि इसने कई दुश्मनों को मिट्टी में मिला दिया.

4/5

F-15EX Eagle II दुनिया के सबसे खतरनाक लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है. इस लड़ाकू विमान को अमेरिका की ही कंपनी 'बोइंग' ने बनाया है. दुनिया में सबसे अधिक हथियार कैरी करने वाला लड़ाकू विमान है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये फाइटर जेट 13380 किलोग्राम तक वेपन्स ले जा सकता है.

5/5

F-15EX Eagle II लड़ाकू विमान की सुपरसोनिक स्पीड मैक 2.5 के करीब है. इसका मतलब है कि ये जेट 3 हजार किमी प्रति घंटा की रफ्तार से 2200 मील तक उड़ता है. इतनी दूरी ये जेट बिना रीफ्यूलिंग के कवर कर लेता है. यह एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे (AESA) रडार से लैस है.





Read More
false