भारत एक रिच बायोडायवर्सिटी वाला देश है. यहां पर कई तरह की प्रजातियां पाई जाती हैं. भारत में चार प्रकार के भालू पाए जाते हैं. लेकिन क...
भारत में आमतौर पर चार प्रकार के भालू पाए जाते हैं. जिसमें से स्लॉथ भालू(Sloth Bear) की संख्या सबसे अधिक है. स्लॉथ बियर भारत की कई जगहों पर पाए जाते हैं.
बचपन में आपने भालू के बहुत से कहानी -किस्से तो जरूर सुने होंगे. कार्टून में अक्सर भालू को दिखाया जाता है. भारत में स्लॉथ भालू की जनसंख्या लगभग 6,000-10,000 है. जिसमें से सबसे अधिक भालू कर्नाटक में पाए जाते हैं.
कर्नाटक में पाए जाने वाले सबसे अधिक भालुओं की संख्या लगभग 150 से 200 के बीच हैं. दारोजी भालू सैंक्चुरी में जो भारत की 'फर्स्ट बियर सैंक्चुरी' है वहां पर लगभग 150 भालू रहते हैं.
स्लॉथ भालू या स्लॉथ रीछ का वैज्ञानिक नाम मेलर्सस अरसिनस, यह मुख्य रूप से कीड़े, चींटियों और दीमक खाते हैं. इसके अलावा फल, फूल, शहद, अंडे और सड़े मांस खाते हैं.
स्लॉथ बियर या स्लॉथ रीछ को 'हनी भालू' भी कहा जाता है, क्योंकि वे शहद खाने का बेहद शौकीन होते हैं. वह मुख्य तौर पर मधुमक्खी के छाते पर छापा मारकर शहद खाते हैं.
कर्नाटक के अलावा मध्य प्रदेश के सतपुड़ा नेशनल उद्यान और बांधवगढ़ नेशनल उद्यान में भी मुख्य रूप से पाए जाते हैं. यहां पर भालू दूसरी सबसे बड़ी संख्या में पाए जाते हैं.
इसके अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात जैसी जगहों पर भी स्लॉथ भालू की प्रजाति पाई जाती है. स्लॉथ भालू खाने की तलाश में काफी गतिशील रहते हैं, ये अन्य भालुओं की तरह आलसी नहीं होते.