भारत का इतिहास बेहद पुराना है इससे जुड़ी बहुत से किस्से-कहानियां आपने सुने होगें. भारत की संस्कृति और सभ्यता सबसे पुरानी है. ऐसे में...
भारत का सबसे पुराना शहर कोई और नहीं बल्कि वाराणसी(काशी) है. यह शहर उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के तट पर स्थित है, जिसमें 84 घाट है. जिसमें से मणिकर्णिका घाट, दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, महाराजा हरिश्चंद्र घाट मुख्य हैं.
यह भारत का सबसे पुराना शहर है, जो कि भारतीय वैदिक संस्कृति का उद्गम स्थल भी रहा है. यह शहर लगभग 4000 साल पुराना है, साथ ही यहां पर लोगों के रहने के प्रमाण लगभग 3000 साल पुराने हैं.
सनातन धर्म में यह स्थान बेहद पवित्र माना जाता है. वाराणसी को काशी और बनारस जैसे अन्य नामों से भी जाना जाता है. साथ ही इस शहर को शिव की नगरी भी कहा जाता है. यहां पर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक बाबा विश्वनाथ मंदिर है.
इस जगह का जिक्र पौराणिक ग्रंथ जैसे की मत्स्य पुराण और शिव पुराण में मिलता है. कहा जाता है कि बनारस जीवन और मृत्यु के बीच के सार को समझाता है. यहां पर घाट पर एक और जलती चिताएं दूसरी और चलता जीवन इस घटना को गंभीरता से दर्शाता है.
वाराणसी एक आर्य धर्म और फिलॉसोफी का खास स्थान रहा है. यहां पर पुराने समय से ही शिक्षा को बेहद महत्व रहा है. इसलिए बनारस को शिक्षा का केंद्र भी कहा जाता है.
बनारस(काशी), मलमल, ब्रोकेड और रेशमी वस्त्रों के लिए भी दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहां की साड़ियों का कारोबार विश्व प्रसिद्ध है, दुनियाभर से लोग यहां से कपड़े खरीदते हैं.
बनारस में बाबा विश्वनाथ का मंदिर दुनिया भर में प्रसिद्ध है इसके अलावा यहां पर संकट मोचन मंदिर, भैरव मंदिर, दुर्गा मंदिर, औरंगजेब की मस्जिद और प्रसिद्ध बनारस विश्वविद्यालय वाराणसी के प्रमुख स्थल हैं.