trendingNow1zeeHindustan2606500
Hindi news >> Zee Hindustan>> Ram Mandir Ayodhya
Advertisement

अयोध्या राम मंदिर जाने वाले ध्यान दें, मौनी अमावस्या से बसंत पंचमी तक बदली दर्शन व्यवस्था

Ayodhya News: मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी को लेकर अयोध्या धाम में भीड़ अत्याधिक होने के कारण रामलला के दर्शन व्यवस्था में बदलाव करने का फैसला लिया गया है.  

अयोध्या राम मंदिर जाने वाले ध्यान दें, मौनी अमावस्या से बसंत पंचमी तक बदली दर्शन व्यवस्था

Ayodhya Ram Mandir: राममंदिर में त्यौहारों के मौकों पर ज्यादा भीड़ होने के कारण दर्शन व्यवस्था में बदलाव करने का निर्णय किया गया है. जिसमें रामलला के दर्शन अवधि को बढ़ाये जाने के साथ वीआईपी दर्शन पर भी रोक की जाएगी. श्रद्धालुओं के लिए दर्शन लेन की संख्या भी बढ़ाई जाएगी इसके साथ ही फास्ट टैग लाइन भी तैयार किया जाएगा. और शहर में जगह जगह पर साइन बोर्ड के माध्यम से अपने सामानों को मंदिर परिसर से दूर रखने की भी अपील करेंगे.

कुंभ के बाद अयोध्या में उमड़ी भीड़
प्रयागराज महाकुंभ में मकरसंक्रांति स्नान के बाद रामनगरी में उमड़ी श्रद्धालुओं की अकल्पनीय भीड़ के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे है, बहुत बड़ी संख्या में आने से यहां पर जो व्यवस्था है. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. मौनी अमावस्या पर और बसंतपंचमी पर कितनी संख्या में लोग आएंगे. जितने लोग आएंगे और उनको किस तरह से सुगमता से रामलला का दर्शन कर सकें. इन सबको ध्यान में रखकर सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. राम मंदिर के अंदर पर्याप्त लोग ही दर्शन कर सकते है. 

अयोध्या में लगाए जा रहे है साइन बोर्ड
सुगम दर्शन और विशिष्ट दर्शन के पास को स्थगित किया जाएगा. आम जनता को ज्यादा से ज्यादा संख्या में हम लोग उनको दर्शन करा सकें. ऐसी व्यवस्था को तैयार किया जा रहा है. और शहर में भीड़ को कंट्रोल के दृष्टिगत व्यवस्था की जा रही है. यहाँ पर जितने भी श्रद्धालुओं के रुकने के स्थान हैं सब जगहों पर हम लोगो श्रद्धालुओं को प्रेरित करेंगे कि वो राम मंदिर में दर्शन के पहले अपना सारा सामना रख कर दर्शन करने आए, और भी जितने प्वाइंट है सब पर हम बताएंगे कि वो अपने सामान गाड़ी में रख कर आए ताकि लोग जल्दी से जल्दी दर्शन कर के बाहर जा सकें, विशेष तिथियों की विशेष आवश्यकताएं होती है उसके लिए हम पूरे शहर में जगह जगह साइन बोर्ड लगा रहे है.

और भी पढ़े: 'भगवान राम भी इनको माफ नहीं करेंगे'...अखिलेश यादव ने क्यों दिया BJP को ऐसा श्राप

Read More