trendingNow1zeeHindustan2069335
Hindi news >> Zee Hindustan>> Ram Mandir Ayodhya
Advertisement

रावण से युद्ध के समय क्या थी भगवान राम की उम्र? जानें कितने सालों तक अयोध्या पर किया था शासन

राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को देखते हुए भगवान राम से जुड़ी तमाम तरह की पौराणिक कथाएं एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. ऐसे में आइए जानते हैं जब भगवान राम और रावण के बीच युद्ध हुआ था, उस समय श्री राम की उम्र क्या थी और उन्होंने कितने सालों तक अयोध्या पर शासन किया था. 

रावण से युद्ध के समय क्या थी भगवान राम की उम्र? जानें कितने सालों तक अयोध्या पर किया था शासन
  • राम ने कितने सालों तक अयोध्या पर किया शासन
  • 11000 सालों तक चला था राम का राज्य
     

नई दिल्लीः सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर का उद्घाटन समारोह है. इसे लेकर पूरे देश में तैयारियां जोरों पर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश-विदेश से कुल 8000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. 

राम ने कितने सालों तक अयोध्या पर किया शासन
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को देखते हुए भगवान राम से जुड़ी तमाम तरह की पौराणिक कथाएं एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. ऐसे में आइए जानते हैं जब भगवान राम और रावण के बीच युद्ध हुआ था, उस समय श्री राम की उम्र क्या थी और उन्होंने कितने सालों तक अयोध्या पर शासन किया था. 

11000 सालों तक चला था राम का राज्य
बता दें कि भगवान राम की उम्र को लेकर कई शोध हुए हैं. वाल्मीकि द्वारा लिखित रामायण में भगवान श्री राम के शासन काल का उल्लेख मिलता है. वाल्मीकि जी ने रामायण में लिखा है कि भगवान राम का राज्य 11000 सालों तक चला था. भगवान राम जब अयोध्या की गद्दी पर आसीन थे, उस काल को रामराज्य के रूप में जाना जाता है. शास्त्रों की मानें, तो रामराज्य में लोग निस्वार्थ भाव से प्रेम पूर्वक मिलजुल कर रहते थे.

11000 सालों तक जीवित रहे थे श्री राम
वाल्मीकि जी के रामायण के अनुसार भगवान राम जब वनवास जा रहे थे, उस समय उनकी उम्र 27 वर्ष थी. वहीं, रावण से युद्ध के समय उनकी उम्र लगभग 38 से 40 के बीच मानी जाती है. भगवान राम लगभग 41 वर्ष की उम्र में अयोध्या लौटे थे और 11000 सालों तक जीवित रहकर राज्य किया था. हालांकि, यह सिर्फ एक अंदाजा है. यह एक तरह से अनसुलझे इतिहास की तरह है. 

ये भी पढ़ेंः Putrada Ekadashi 2024: पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, नाराज हो सकते हैं भगवान विष्णु

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

Read More