trendingNow1447575
Hindi News >>Home >>ज़ी हिंदुस्तान
Advertisement

ऋषि कपूर और जूही चावला की हिट जोड़ी की हो रही है बड़े परदे पर वापसी

 ऋषि कपूर और जूही चावला की 'साजन का घर', 'ईना मीना डीका' और 'बोल राधा बोल' बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

फोटो साभार @twitter.com/taran_adarsh
फोटो साभार @twitter.com/taran_adarsh
Zee News Desk|Updated: Sep 17, 2018, 02:39 PM IST
Share

नई दिल्ली: यह खबर जानकर उन फैंस को काफी खुशी होगी, जिन्हें नब्बें के दशक के फिल्में और कालकार काफी पसंद है. उस जमाने की सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड जोड़ियों में से एक ऋषि कपूर और जूही चावला की जोड़ी एक बार फिर से बड़े परदे पर वापसी करने वाली है. 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट मुताबिक ऋषि कपूर और जूही चावला स्टारर यह एक फैमिली कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया और मैकगफिन साथ मिलकर कर रही है. इस फिल्म के डायरेक्टर हितेश भाटिया हैं, जिन्होंने सुप्रतीक सेन के साथ मिलकर इस फिल्म को लिखा है. फिल्म की शूटिंग दिल्ली में शुरू हो चुकी है. इस फिल्म का नाम अभी तक डिसाइड नहीं हुआ है. 

 

 

आपको बता दें कि ऋषि कपूर और जूही चावला इससे पहले 12 फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं, जिसमें से 'साजन का घर', 'ईना मीना डीका' और 'बोल राधा बोल' बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. अंतिम बार दोनों ने 2013 में आई फिल्म 'चश्मे बद्दूर' में एक साथ काम किया था. 

हाल ही ऋषि कपूर की फिल्म 'मुल्क' रिलीज हुई थी, जिसमें उनके अभिनय की काफी प्रसंशा हो रही है. इस फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू ने ऋषि कपूर के बहू का रोल निभाया है. इसके अलावा ऋषि कपूर अभिनेत्री और फिल्मकार नंदिता दास की आने वाली फिल्‍म 'मंटो' में भी काम किया है. इस फिल्म में ऋषि कपूर ने फ्री में काम किया है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो का किरदार निभा रहे हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Read More
{}{}