trendingNow1zeeHindustan2055057
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports
Advertisement

विराट कोहली की टी20 वापसी पर डिविलियर्स ने जताई 'हैरानी' कहा- वर्ल्ड कप में...

डिविलियर्स ने कहा मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं . मैं विराट और रोहित के लिये बहुत खुश हूं . आप टी20 विश्व कप में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम भेजकर जीतना चाहते हैं .

विराट कोहली की टी20 वापसी पर डिविलियर्स ने जताई 'हैरानी' कहा- वर्ल्ड कप में...
  • जानिए क्या बोले डिविलियर्स
  • विराट कोहली को लेकर ये कहा

नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स अपने दोस्त विराट कोहली के टी20 विश्व कप में खेलने की संभावना से तनिक भी हैरान नहीं है और उनका कहना है कि विराट ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर का प्रबंधन बखूबी किया है. कोहली ने आखिरी टी20 नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में खेला था . उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिये वापसी की है और आखिरी दो मैच खेलेंगे . 

जानें क्या बोले डिविलियर्स
डिविलियर्स ने कहा मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं . मैं विराट और रोहित के लिये बहुत खुश हूं . आप टी20 विश्व कप में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम भेजकर जीतना चाहते हैं .दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में कमेंटेटर की भूमिका में मौजूद डिविलियर्स ने कहा ,‘‘ मैं समझ सकता हूं कि आलोचना हो रही है क्योंकि युवाओं और उन खिलाड़ियों का मौका छिन गया है जो लगातार टी20 खेल रहे हैं .’’ 

रोहित-विराट बहुत अच्छे खिलाड़ी
उनका मानना है कि रोहित और विराट भारत की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम का हिस्सा हैं और उन्हें विश्व कप टीम में जगह देने का फैसला सही है . उन्होंने कहा ,‘‘ अपने कैरियर के आखिर में मेरी स्थिति भी ऐसी ही थी . मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ लेकिन विराट और रोहित को मौका मिला है और यह सही फैसला है . आप अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा कर सकते हैं कि वे विश्व कप जितायेंगे .

विराट को जमकर सराहा
डिविलियर्स ने विराट के बारे में कहा ,‘‘विराट की रगों में क्रिकेट है और यही उसकी प्रेरणा है . मैं भी इसी जुनून के कारण खेलता रहा और जिस दिन यह आग ठंडी होती महसूस हुई, मैने खेल से संन्यास ले लिया .’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उसने जीवन में परफेक्ट संतुलन बना रखा है . वह परिवार के साथ काफी समय बिताता है . उसने अपने कैरियर का प्रबंधन भी बखूबी किया है जो मैं अपने कैरियर के आखिरी पड़ाव पर नहीं कर सकता .

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More