trendingNow1zeeHindustan1696737
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports
Advertisement

किस जादुई गेंदबाज को नहीं खरीद पाने का अब भी धोनी की टीम को है मलाल, चेन्नई के कोच ने बताया नाम

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया. इसके बाद सीएसके के मुख्य कोच ने एक दिलचस्प खुलासा किया. उन्होंने बताया कि किस जादुई गेंदबाज को नीलामी में नहीं खरीद पाने का उनकी टीम को अब भी दुख है. 

किस जादुई गेंदबाज को नहीं खरीद पाने का अब भी धोनी की टीम को है मलाल, चेन्नई के कोच ने बताया नाम
  • वरुण चक्रवर्ती को नहीं खरीद पाने का है मलाल
  • पहले पंजाब फिर केकेआर से जुड़े वरुण चक्रवर्ती

नई दिल्लीः IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया. इसके बाद सीएसके के मुख्य कोच ने एक दिलचस्प खुलासा किया. उन्होंने बताया कि किस जादुई गेंदबाज को नीलामी में नहीं खरीद पाने का उनकी टीम को अब भी दुख है. 

वरुण चक्रवर्ती को नहीं खरीद पाने का है मलाल

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि आईपीएल नीलामी में पूर्व नेट गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को नहीं खरीद पाने का मलाल उन्हें आज तक है. चक्रवर्ती कुछ साल तक चेन्नई के नेट गेंदबाज रहे और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत चेन्नई के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर आईपीएल का अपना पहला मैच खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑफ स्पिनर ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. 

फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘वरुण को खोने का मलाल हमें आज तक है.उसने कई साल हमें नेट पर परेशान किया. हम नीलामी में उसे खरीद नहीं सके.’ 

पहले पंजाब फिर केकेआर से जुड़े वरुण चक्रवर्ती

चक्रवर्ती को पंजाब किंग्स ने 2019 में आठ करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा और 2020 में केकेआर ने उसे चार करोड़ में खरीदने के बाद टीम में ही रखा है. रविवार को मिली हार के बारे में फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम हालात को बखूबी भांप नहीं सकी. उन्होंने कहा, ‘हम हालात को पढ़ने में नाकाम रहे. बल्लेबाजों के लिये यह कठिन मैच था. विकेट में शुरुआत में काफी उछाल थी, जो धीरे धीरे खत्म हो गई. हम इन नए हालात में खेलना अभी भी सीख रहे हैं.’ चेन्नई की टीम दो साल बाद अपने घरेलू मैदान पर लौटी है. 

केकेआर सहायक कोच ने रिंकू को आदर्श बताया

इस बीच केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर ने रिंकू सिंह को किसी भी टीम के लिये आदर्श पैकेज बताया. उन्होंने कहा, ‘रिंकू स्पिन को बखूबी खेलता है. उसका प्रथम श्रेणी सत्र देखें तो रिंकू उन तीन चार खिलाड़ियों में से है जो पिछले दो तीन सत्र में कामयाब रहे हैं. उसे पता है कि इन हालात में कैसे खेलना है. घरेलू क्रिकेट में काफी चुनौतीपूर्ण पिचें मिलती हैं और मुझे खुशी है कि वह इतना कामयाब रहा है.’

यह भी पढ़िएः VIDEO: मैच के बाद धोनी ने किया कुछ ऐसा, जो बन गया IPL 2023 का 'बेस्ट मोमेंट'

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Read More