trendingNow1zeeHindustan2083242
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports
Advertisement

IND vs ENG: हार्टले ने टीम इंडिया को किया 'हर्ट' इंग्लैंड ने 28 रन से जीता मुकाबला

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का रवैया पोप के रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी से निपटने के तरीके से बिल्कुल विपरीत था. भारत के दोनों अनुभवी स्पिनर पिच पर कभी भी खतरनाक नहीं दिखे और इंग्लैंड ने दूसरी पारी में काफी रन बटोर लिये.

IND vs ENG: हार्टले ने टीम इंडिया को किया 'हर्ट' इंग्लैंड ने 28 रन से जीता मुकाबला
  • जानें कैसा रहा मुकाबला
  • भारत को मिली शर्मनाक हार

नई दिल्लीः ओली पोप (196 रन) के जोशीले शतक के बाद पदार्पण कर रहे बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले (62 रन देकर सात विकेट) के जादुई स्पैल से इंग्लैंड ने रविवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत पर 28 रन की यादगार जीत से पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन हार्टले की फिरकी के जाल में फंसकर मेजबान टीम चौथे दिन दूसरी पारी में 69.2 ओवर में 202 रन पर सिमट गयी. घरेलू टेस्ट में 2013 के बाद यह भारत की चौथी हार है. 

टीम इंडिया की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का रवैया पोप के रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी से निपटने के तरीके से बिल्कुल विपरीत था. भारत के दोनों अनुभवी स्पिनर पिच पर कभी भी खतरनाक नहीं दिखे और इंग्लैंड ने दूसरी पारी में काफी रन बटोर लिये. इससे पहले इंग्लैंड ने कल के स्कोर छह विकेट पर 316 रन से आगे खेलना शुरू किया और पोप की बदौलत दूसरी पारी में 420 रन बनाये जिससे उन्हें काफी अच्छी बढ़त मिली. यह हार भारत को गहरा घाव देगी क्योंकि टीम 25 साल के लंकाशर के ऐसे गेंदबाज के सामने ढह गयी जिसे मिलाकर केवल तीन अंतरराष्ट्रीय मैच का अनुभव है. 

रोहित भी नहीं बना सके बड़ा स्कोर
पिच पर काफी टर्न और वैरिएबल उछाल मौजूद था लेकिन भारतीय बल्लेबाज इससे निपट नहीं सके. शुभमन गिल (0), यशस्वी जयसवाल (15) और श्रेयस अय्यर (13) अपनी ही असमक्षता से आउट हुए. जायसवाल सिली प्वाइंट पर पोप को कैच देकर लौटे . दो गेंद बाद ही गिल भी लौट गए जो खाता भी नहीं खोल पाये . इस बार भी कैच सिली प्वाइंट पर पोप ने लपका . हार्टले ने रोहित शर्मा (39 रन)  को पगबाधा आउट करके तीसरा विकेट लिया . इसके बाद केएल राहुल और अक्षर पटेल ने संभलकर खेला और चाय तक कोई विकेट नहीं गंवाया .

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में 400 से ऊपर स्कोर किया और भारत के खिलाफ 2012 के बाद दूसरी बार ही कोई टीम इस आंकड़े को छूने में कामयाब रही है . पोप ने टॉम हार्टली (35) के साथ 106 गेंद में 80 रन की साझेदारी की . उन्होंने रिवर्स स्वीप और स्वीप शॉट बखूबी खेले . रविचंद्रन अश्विन ने इस साझेदारी को तोड़कर हार्टली को आउट किया . 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Read More