नई दिल्लीः Jay Shah: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के निवर्तमान सचिव जय शाह ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला. शाह का तात्कालिक लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे असमंजस के हालात को खत्म करने का होगा. साथ ही उनके सामने क्रिकेट को व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य ओलंपिक खेल बनाने की चुनौती होगी. वह इस वैश्विक संस्था का नेतृत्व करने वाले पांचवें भारतीय हैं.
क्या आपको भारत के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह की नेटवर्थ के बारे में पता है? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जय शाहर की नेटवर्थ करीब 124 करोड़ रुपये है. बिजनेस और क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन से वह कमाते हैं. वहीं आईसीसी के अध्यक्ष के तौर पर उनको सैलरी के तौर पर बीसीसीआई की तरह ही भत्ते मिलेंगे. बीसीसीआई सचिव के तौर पर जय शाह को इंटरनेशनल मीटिंग, यात्रा और ठहरने के लिए उनको भत्ते को तौर पर 84 हजार रुपये रोजाना मिलते हैं.
जय शाह बीसीसीआई में आने से पहले टेंपल एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर थे. उनकी कुसुम फिनसर्व में 60 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं जय शाह की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 2015 में ऋषिता पटेल से शादी की थी. ऋषिता कथित तौर पर उनकी कॉलेज के समय की दोस्त थीं. वहीं अभी कुछ दिनों पहले जय शाह और ऋषिता पटेल का बेटा हुआ है.
बता दें कि छत्तीस साल के जय शाह पिछले पांच वर्षों से बीसीसीआई सचिव हैं. वह आईसीसी के निदेशक मंडल की सर्वसम्मत पसंद थे. शाह ने न्यूजीलैंड के वकील ग्रेग बार्कले का स्थान लिया, जो लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए पद पर बने रहने के इच्छुक नहीं थे. शाह से पहले व्यवसायी दिवंगत जगमोहन डालमिया, राजनेता शरद पवार, वकील शशांक मनोहर और उद्योगपति एन श्रीनिवासन आईसीसी का नेतृत्व करने वाले भारतीयों में शामिल रहे हैं.
यह भी पढ़िएः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच क्रिकेटर की मौत, टीम में दौड़ी शोक की लहर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.