trendingNow1zeeHindustan2129622
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports
Advertisement

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ कैसे जीता भारत, कप्तान रोहित शर्मा ने उठाया राज से पर्दा

IND vs ENG: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक बड़ा बयान सामने आया है. रोहित शर्मा का कहना है कि टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों को लगातार सलाह की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए हेल्पफुल माहौल की जरूरत होती है. सीरीज के चौथे मुकाबले में ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. इस दौरान पहली पारी में उन्होंने 90 रन तो दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए. 

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ कैसे जीता भारत, कप्तान रोहित शर्मा ने उठाया राज से पर्दा
  • ‘सीरीज जीतने के बाद लग रहा अच्छा’
  • बैजबॉल क्रिकेट में पहली बार हारा इंग्लैंड
     

नई दिल्लीः IND vs ENG: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक बड़ा बयान सामने आया है. रोहित शर्मा का कहना है कि टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों को लगातार सलाह की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए हेल्पफुल माहौल की जरूरत होती है. सीरीज के चौथे मुकाबले में ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. इस दौरान पहली पारी में उन्होंने 90 रन तो दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए. 

‘सीरीज जीतने के बाद लग रहा अच्छा’
चौथा मुकाबला जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ‘यह काफी कठिन सीरीज है और जीतने के बाद अच्छा लग रहा है. हमारे सामने कई चुनौतियां थीं, लेकिन हमने उनका बखूबी सामना किया. ये युवा खिलाड़ी घरेलू सर्किट, स्थानीय क्लब क्रिकेट से यहां आए हैं. ऐसे में उनके सामने भी यह एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.’ 

'खिलाड़ियों को अनुकूल माहौल की होती है जरूरत'
उन्होंने आगे कहा, ‘हमें उन्हें अनुकूल माहौल देना होगा. लगातार सलाह देते रहने से कुछ नहीं होगा. उन्हें पता है कि उन्हें क्या करना है. जुरेल ने शांत चित्त होकर खेला. पहली पारी में उनके 90 रन अहम थे और दूसरी पारी में गिल के साथ साझेदारी. प्रमुख खिलाड़ियों का नहीं होना अच्छा नहीं होता लेकिन इसमें कुछ किया नहीं जा सकता. उनकी जगह लेना आसान नहीं लेकिन इन युवाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया.’ 

बैजबॉल क्रिकेट में पहली बार हारा इंग्लैंड
इंग्लैंड को बैजबॉल दौर में पहली बार सीरीज में हार झेलनी पड़ी लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि उन्हें टीम पर खासकर कम अनुभव वाले स्पिनरों शोएब बशीर और टॉम हार्टली पर गर्व है. उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा टेस्ट मैच था. इसमें काफी उतार चढ़ाव रहे जो स्कोर बोर्ड से पता नहीं चलते. हमारे स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया और मुझे इस पर फख्र है.’ 

ये भी पढ़ेंः इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत से भारत को बड़ा फायदा, WTC तालिका में मिला दूसरा स्थान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More