trendingNow1zeeHindustan2039737
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports
Advertisement

IND vs SA: कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच, जानें

IND vs SA 2nd Test Live Streaming: मौजूदा समय में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. बुधवार 3 जनवरी से सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच की शुरुआत होने जा रही है. यह मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं इस सीरीज के आखिरी मुकाबले का आनंद आप घर बैठे फ्री में कैसे उठा सकते हैं. 

IND vs SA: कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच, जानें
  • 3 जनवरी से शुरू हो रहा है सीरीज का आखिरी मैच
  • दोनों टीमों के बीच हुए हैं 43 टेस्ट मुकाबले
     

नई दिल्लीः IND vs SA 2nd Test Live Streaming: मौजूदा समय में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला गया था. इसमें भारत को करारी हार मिली थी. साउथ अफ्रीका ने उस मुकाबले में पारी और 32 रनों के साथ अपने नाम कर लिया था. 

3 जनवरी से शुरू हो रहा है सीरीज का आखिरी मैच
वहीं, बुधवार 3 जनवरी से सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच की शुरुआत होने जा रही है. यह मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. इसे लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. क्योंकि भारत पहले मैच में मिले सबक को याद रखकर पूरी तैयारी के साथ दूसरे मुकाबले में उतरने वाला है. लिहाजा मैच के काफी रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

फ्री में कैसे देखें सीरीज का आखिरी मैच 
ऐसे में आइए जानते हैं इस सीरीज के आखिरी मुकाबले का आनंद आप घर बैठे फ्री में कैसे उठा सकते हैं. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं, मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे लोग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसका फ्री लुत्फ उठा सकते हैं. 

दोनों टीमों के बीच हुए हैं 43 टेस्ट मुकाबले
बात अगर दोनों टीमों के बीच हुए अभी तक के टेस्ट मुकाबलों की करें, तो दोनों टीमों के बीच कुल  43 टेस्ट मुकाबले हुए हैं. इनमें साउथ अफ्रीका को 18 मैचों में जीत मिली है, तो भारत मजह 15 मुकाबले जीतने में ही कामयाब रहा है. वहीं, 10 टेस्ट मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. हेड टू हेड रिकॉर्ड के आधार पर अभी तक टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका का दबदबा रहा है. ऐसे में देखने वाली बात होगा कि इस मैच में कौन सी टीम जीत हासिल करती है. 

ये बी पढ़ेंः IND vs SA: क्या भारत-साउथ अफ्रीका मुकाबले में बारिश बनेगी विलेन? जानें केपटाउन में मौसम का हाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Read More