नई दिल्लीः India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा. सीरीज का पहला मुकाबला बराबरी पर छूटा था. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर तीन वनडे मैचों की सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी और जीत के लिए पूरा जोर लगा देंगी. भारत बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे मैच आप कब और कहां देख सकते हैं, जानिए यहांः
मैच की तारीखः 4 अगस्त
मैच का समयः 2.30 बजे
मैच का स्थानः आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
भारत और श्रीलंका के बीच हेड-टू-हेड की बात की जाए तो दोनों टीमें अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 168 वनडे मैच खेल चुकी हैं. इनमें से भारत को 99 बार जीत हासिल हुई है जबकि श्रीलंका ने 57 मैचों में बाजी मारी है. आज होने वाला दूसरा वनडे मैच काफी खास है. अगर भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो उसकी श्रीलंका के खिलाफ 100वीं वनडे जीत होगी.
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. टीवी पर आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर यह मैच देख सकते हैं जबकि इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी.
अगर आप जियो यूजर हैं तो भारत बनाम श्रीलंका दूसरे वनडे का लुत्फ मुफ्त में उठा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर जियो टीवी ऐप डाउनलोड करना होगा. इसमें फ्री में लॉगइन करके आप भारत श्रीलंका मैच लाइव देख सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री में.
यह भी पढ़िएःसेमीफाइनल में इतिहास रचने को तैयार लक्ष्य सेन, वर्ल्ड नंबर 2 से होनी है कड़ी टक्कर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.