trendingNow1zeeHindustan2132895
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports
Advertisement

IPL 2024 से पहले CSK को बड़ा झटका, चैंपियन बनाने वाला बल्लेबाज हुआ चोटिल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने में अब महज कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है. इसी बीच IPL में 5 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है.

IPL 2024 से पहले CSK को बड़ा झटका, चैंपियन बनाने वाला बल्लेबाज हुआ चोटिल
  • IPL 2024 में खेले जाएंगे 21 मुकाबले
  • 22 मार्च से खेले जाएंगे  IPL 2024 के मुकाबले

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने में अब महज कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है. इसी बीच IPL में 5 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर डेवोन कॉन्वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के दौरान चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं. 

IPL में CSK का हिस्सा हैं डेवोन कॉन्वे
कॉन्वे इंडियन प्रीमियर लीग चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. मैदान पर उनकी वापसी कब होगी इसको लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है. अगर कॉन्वे की चोट गंभीर हुई तो यह न्यूजीलैंड के साथ-साथ IPL 2024 में सीएसके के लिए एक बड़े झटके से कम नहीं होगा. आईपीएल 2023 में सीएसके चैंपियन रही थी और इस दौरान टीम को चैंपियन बनाने में डेवोन कॉन्वे की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. IPL 2023 में उन्होंने CSK के लिए 500 से ज्यादा रन बनाए थे. 

न्यूजीलैंड के कोच ने दी जानकारी
डेवोन कॉन्वे की चोट की जानकारी देते हुए न्यूजीलैंड के कोच ने कहा, 'डेवोन का अहम मुकाबले से पहले चोटिल होना हमारे लिए बड़ा झटका है. कॉन्वे क्लास प्लेयर हैं. टॉप ऑर्डर में हमें कॉन्वे की कमी खलने वाली है. कॉन्वे इस सीरीज से पहले अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे थे. लेकिन अब वो चोटिल हो गए हैं.' 

IPL 2024 में खेले जाएंगे 21 मुकाबले
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी. इस दौरान 17 दिनों में कुल 21 मुकाबले खेले जाएंगे. ये 21 मुकाबले देश के कुल 10 शहरों में खेले जाएंगे. आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को रात आठ बजे महेंद्र सिंह धोनी की नेतृत्व वाली सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. वहीं, फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल रचेंगे इतिहास, टूट जाएगा गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More