trendingNow1zeeHindustan2168839
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports
Advertisement

CSK vs RCB: आरसीबी को 16 साल से चेपॉक में जीत का इंतजार, चेन्नई का रिकॉर्ड देख विराट के फैंस की बढ़ेगी टेंशन

CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत आज से हो रही है. टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच होगा. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. 

CSK vs RCB: आरसीबी को 16 साल से चेपॉक में जीत का इंतजार, चेन्नई का रिकॉर्ड देख विराट के फैंस की बढ़ेगी टेंशन

नई दिल्ली: CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत हो रही है. पहले मुकाबले में टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. मैच रात 8 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में खेलने के लिए तैयार है. वहीं आरसीबी की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस करेंगे. उनकी कप्तानी में टीम आईपीएल ट्रॉफी जीतने का अपना इंतजार खत्म करने को बेताब है. 

वहीं आरसीबी एक और रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी. दरअसल आरसीबी ने चेपॉक स्टेडियम पर चेन्नई को साल 2008 में पहली और आखिरी बार हराया था. उसके बाद से बेंगलुरु को एमए चिदंबरम स्टेडियम में अगली जीत का इंतजार है. क्या इस बार उनकी किस्मत खुलेगी?

CSK vs RCB का हेड टू हेड

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 2008 से ही आईपीएल के मुकाबले हो रहे हैं. टूर्नामेंट के पहले साल आरसीबी ने चेन्नई को उसके घर में हराया था, मगर उसके बाद चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेले गए मैच में अभी तक आरसीबी चेन्नई को नहीं हरा पाई है. उस सीजन के बाद अभी तक चेपॉक स्टेडियम में दोनों टीमों की टक्कर 7 बार हो चुकी है और सभी में बेंगलुरु को हार मिली है. 

वहीं दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 31 मैच खेले गए हैं जिनमें से चेन्नई को 20 मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि बेंगलुरु को सिर्फ 10 में जीत मिली है और एक मैच बारिश के वजह से ड्रॉ हो गया. पिछले सीजन 5 मैच की बात करें तो चेन्नई ने चार और बेंगलुरु ने सिर्फ एक मुकाबला जीता है.

इस प्रकार हैं दोनों टीमें
चेन्नई सुपर किंग्स
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शाइक रशीद, मिचेल सेंटनेर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधू, प्रशांत सोलंकी, महीष तीक्षणा, रचिन रविंद्र , शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्ताफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावेली.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाख, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीसे टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अलजारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.

Read More