trendingNow1zeeHindustan2516224
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports
Advertisement

IPL Mega Auction 2025: ऑक्शन लिस्ट में 'पाकिस्तानी' को भी मिली जगह, जानें किनकी किस्मत का होगा फैसला

IPL Mega Auction 2025: जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाली आईपीएल 2025 की बड़ी नीलामी में अपनी-अपनी टीमों की ओर से रिलीज किए गए कप्‍तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल 12 मार्की खिलाड़‍ियों में शामिल हैं. मार्की खिलाड़‍ियों की सूची में सात भारतीय हैं.

IPL Mega Auction 2025: ऑक्शन लिस्ट में 'पाकिस्तानी' को भी मिली जगह, जानें किनकी किस्मत का होगा फैसला
  • आर्चर को नहीं मिली जगह
  • किसके पास क्या विकल्प हैं?

नई दिल्लीः IPL Mega Auction 2025: जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाली आईपीएल 2025 की बड़ी नीलामी में अपनी-अपनी टीमों की ओर से रिलीज किए गए कप्‍तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल 12 मार्की खिलाड़‍ियों में शामिल हैं. मार्की खिलाड़‍ियों की सूची में सात भारतीय हैं. अय्यर, पंत और अर्शदीप सिंह छह मार्की खिलाड़‍ियों के पहले सेट में शामिल हैं. युजवेंद्र चहल, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज दूसरे सेट में शामिल हैं. 

कब और कहां होगा आईपीएल मेगा ऑक्शन

पांच विदेशी खिलाड़‍ियों में आईपीएल नीलामी इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्‍टार्क, इंग्‍लैंड के सफेद गेंद के कप्‍तान जोस बटलर, इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्‍टन, दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्‍लेबाज डेविड मिलर और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा शामिल हैं. आईपीएल ऑक्शन की टाइमिंग और वेन्यू की बात करें तो ये 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा.

आर्चर को नहीं मिली जगह

574 खिलाड़‍ियों की नीलामी सूची में जोफ्रा आर्चर नहीं हैं, जिन्‍होंने चोट से उबरने के बाद हाल ही में वापसी की है. मुंबई इंडियंस ने 2022 की नीलामी में उनको आठ करोड़ रुपये में खरीदा था. तब उनकी कोहनी की सर्जरी हुई थी और उस सीजन तक उनके ठीक होने की उम्‍मीद नहीं थी. आखिरी में वह दोनों सीजन मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेले और बाद में उन्‍हें रिलीज कर दिया गया.

2018 नीलामी के बाद से यह पहली बार है, जब मार्की खिलाड़‍ियों की सूची को दो भागों में बांटा गया है. 2018 में दो सेट में 16 मार्की खिलाड़ी शामिल थे. 2022 की बड़ी नीलामी में 10 मार्की खिलाड़ी एक ही सेट में थे.

किसके पास क्या विकल्प हैं?

कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्‍थान रॉयल्‍स ने सभी छह खिलाड़‍ियों को रिटेन किया था, जिसके कारण उनके पास नीलामी में राइट-टू-मैच का विकल्‍प नहीं होगा. पंजाब किंग्‍स के पास चार आरटीएम , रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास तीन, दिल्‍ली कैपिटल्‍स के पास दो, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स , गुजरात टाइटंस , लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के पास एक-एक आरटीएम विकल्‍प होगा.

अली खान को भी मिली जगह

इस बार की बड़ी नीलामी में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. तीन खिलाड़ी एसोसिएट टीमों से हैं, जिसमें पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी क्रिकेटर अली खान, पूर्व भारतीय अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद और स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मक्मलेन का नाम शामिल है. कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं. 

कौन हैं अली खान

अली खान पाकिस्तान मूल के अमेरिकी क्रिकेटर हैं. जब अली खान 18 साल के थे तब उनके माता-पिता अमेरिका चले गए थे. यहां अली खान ने कई निजी टी20 क्लब में खेला. वह तेज गेंदबाज हैं और अपनी रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपने डेब्यू मैच में पहली ही बॉल पर दिग्गज श्रीलंकाई कुमार संगाकारा को आउट किया था. वह टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अमेरिकी टीम का हिस्सा थे.

यह भी पढ़िएः Mike Tyson ने 31 साल छोटे बॉक्सर को फाइट से पहले ही मारा थप्पड़, जानें- कब शुरू होगा मेन मुकाबला?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More