trendingNow1zeeHindustan2222592
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports
Advertisement

KKR vs PBKS: बल्लेबाजों के लिए ऐशगाह है ईडन गार्डंस की पिच, जानें पंजाब-कोलकाता में से किसका पलड़ा भारी

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) शुक्रवार को आईपीएल 2024 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) की मेजबानी करेगी. मैच ईडन गार्डंस स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 7:00 बजे होगा. यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा. इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी.

KKR vs PBKS: बल्लेबाजों के लिए ऐशगाह है ईडन गार्डंस की पिच, जानें पंजाब-कोलकाता में से किसका पलड़ा भारी
  • पंजाब पर कोलकाता का पलड़ा भारी
  • जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

नई दिल्लीः IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) शुक्रवार को आईपीएल 2024 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) की मेजबानी करेगी. मैच ईडन गार्डंस स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 7:00 बजे होगा. यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा. इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी.

पंजाब पर कोलकाता का पलड़ा भारी (KKR vs PBKS Head to Head)

केकेआर पांच जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. जबकि पंजाब 8 मैचों से केवल 2 मैच जीती और अंक तालिका में 9वें नंबर पर है. हेड-टू-हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं. 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली.

ईडन गार्डंस की पिच रिपोर्ट (Eden Gardens Pitch Report)

ईडन गार्डंस की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद है. मौजूदा सीजन में इस मैदान में कई बार 200 रन का आंकड़ा पार किया है. वहीं इस मैदान पर 200 से ज्यादा रन चेज भी किए गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि यह मुकाबला भी हाई स्कोरिंग हो सकता है. खिलाड़ी छक्के-चौके लगाकर दर्शकों का मनोरंजन कर सकते हैं.

ईडन गार्डंस पर 90 टी20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 37 बार जीत मिली है. वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 53 बार जीत हासिल की है. यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमें ज्यादा सफल रही हैं. टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (KKR vs PBKS Predicted Playing 11)

पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह.

कोलकाता नाइटराइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Read More