trendingNow1zeeHindustan2041908
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports
Advertisement

IND vs SA: सिराज के 'सिक्सर' से ढेर हुई साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी, बुमराह को दो विकेट

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने बुधवार को न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में अपने विदाई टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

IND vs SA: सिराज के 'सिक्सर' से ढेर हुई साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी, बुमराह को दो विकेट
  • जानें क्या बोले रोहित शर्मा
  • भारत के सीरीज बराबरी का मौका

नई दिल्लीः टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने अपना दम दिखाया. सिराज ने 6 विकेट झटकते हुए साउथ अफ्रीका की पहली पारी को 55 रन पर समेट दिया. बुमराह और मुकेश कुमार को भी दो-दो सफलताएं मिली हैं. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने बुधवार को न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में अपने विदाई टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

टीम इंडिया में हुए दो बदलाव
भारत ने पहले टेस्ट में उतारी गई अंतिम एकादश में दो बदलाव किए हैं, जहां वे सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में तीन दिनों के भीतर पारी और 32 रन से हार गए थे. बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह लेंगे, जबकि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह लेंगे.

जडेजा हुए थे चोटिल
ऊपरी पीठ की ऐंठन के कारण जडेजा ने पहला टेस्ट नहीं खेला था और उनकी वापसी से भारत को बल्लेबाजी में अधिक गहराई मिलती है, इसके अलावा बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी के अलावा दाएं हाथ की तेज गेंदबाजी भी मिलती है. सीरीज में बराबरी हासिल करने के लिए भारत को केपटाउन टेस्ट जीतना जरूरी है.

जानें क्या बोले रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करते . “अच्छी पिच लग रही है. हम उस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती को समझते हैं, लेकिन फिर भी, सीमर्स के लिए पिच में काफी कुछ होगा, इसलिए उम्मीद है कि हम इसका फायदा उठाएंगे.'
“अतीत में जो हुआ उसे भूलना महत्वपूर्ण है. हम बोर्ड पर रन बनाने और 20 विकेट लेने के महत्व को समझते हैं. पहले मैच में ऐसा नहीं हुआ लेकिन हम इस बात से उत्साहित हैं कि हम यहां क्या हासिल कर सकते हैं.”

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Read More