trendingNow1zeeHindustan2357976
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports
Advertisement

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में मिल रहे गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल, जानें भारतीय बाजार में इनकी कीमत

Paris Olympics 2024: ओलंपिक में खिलाड़ियों को तीन तरह के मेडल दिए जाते हैं. एक गोल्ड मेडल, दूसरा सिल्वर मेडल और तीसरा ब्रॉन्ज मेडल. मुकाबले में नंबर वन पर आने वाले खिलाड़ी को गोल्ड मेडल दिया जाता है. वहीं, दूसरे और तीसरे नंबर पर आने वाले खिलाड़ी को क्रमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं इन मेडलों की कीमत के बारे में. 

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में मिल रहे गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल, जानें भारतीय बाजार में इनकी कीमत
  • 12 सालों बाद भारत जीता पदक 
  • खिलाड़ियों को मिलते हैं 3 तरह के मेडल 
     
  •  

नई दिल्लीः Paris Olympics 2024: फ्रांस की मेजबानी में ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो चुकी है और भारत को पहला मेडल भी मिल चुका है. 10 मीटर की एयर पिस्टल निशानेबाजी में भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला है. ओलंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल दिलाने का कारनामा शूटर मनु भाकर ने कर दिखाया है. मनु भाकर 10 मीटर की एयर पिस्टल निशानेबाजी में भारत को मेडल दिलाने वाली पहली महिली बन गई हैं. साथ ही मनु ने 12 सालों बाद निशानेबाजी में भारत को मेडल दिलाया है. 

12 सालों बाद भारत जीता पदक 
रिपोर्ट्स की मानें तो आखिरी बार साल 2012 में भारत को ओलंपिक में निशानेबाजी के लिए मेडल मिला था. इसके बाद से भारत निशानेबाजी में पदक नहीं जीत पाया था लेकिन मनु भाकर ने अब मेडल के इस सूखे को खत्म कर दिया है. बहरहाल, आइए जानते हैं कि ओलंपिक 2024 में खिलाड़ियों को मिल रहे मेडल की भारतीय बाजार में क्या कीमत हो सकती है. 

खिलाड़ियों को मिलते हैं 3 तरह के मेडल 
बता दें कि ओलंपिक में खिलाड़ियों को तीन तरह के मेडल दिए जाते हैं. एक गोल्ड मेडल, दूसरा सिल्वर मेडल और तीसरा ब्रॉन्ज मेडल. मुकाबले में नंबर वन पर आने वाले खिलाड़ी को गोल्ड मेडल दिया जाता है. वहीं, दूसरे और तीसरे नंबर पर आने वाले खिलाड़ी को क्रमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिया जाता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो ओलंपिक 2024 में खिलाड़ियों को मिल रहे मेडल पर पेरिस के प्रसिद्ध एफिल टावर के लोहे का इस्तेमाल किया गया है. 

ओलंपिक में मिल रहे गोल्ड मेडल की कीमत 
फोर्ब्स की रिपोर्ट की मानें, तो ओलंपिक 2024 में खिलाड़ियों को मिल रहे गोल्ड मेडल का 95.5 फीसदी हिस्सा चांदी से बना है. इसमें सिर्फ 6 ग्राम शुद्ध सोना का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, 18 ग्राम लोहे का इस्तेमाल किया गया है. गोल्ड मेडल का वजन 505 ग्राम बताया जा रहा है. जहां तक बात इसकी कीमत की है, तो भारतीय बाजार में इस मेडल की कीमत 35 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है. 

सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल की कीमत 
वहीं, ओलंपिक 2024 में मिल रहे सिल्वर मेडल का वजन 525 ग्राम है. इसमें 507 ग्राम चांदी और 18 ग्राम लोहे का इस्तेमाल किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस मेडल की कीमत लगभग $486 डॉलर है, यानी लगभग 41 हजार रुपये है. बात अगर ब्रॉन्ज मेडल की करें, तो इसका वजन 455 ग्राम बताया जा रहा है. इसमें 415.15 ग्राम तांबे, 21.85 ग्राम जिंक और 18 ग्राम लोहे का इस्तेमाल किया गया है. इसकी कीमत 13 डॉलर यानी 1100 रुपये के आसपास बताई जा रही है. 

ये भी पढ़ेंः Olympic History: भारत ने 44 साल पहले आज ही के दिन हॉकी में जीता था आखिरी गोल्ड, तब कैसी रही परफॉर्मेंस?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More