trendingNow1zeeHindustan2504532
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports
Advertisement

अब बंद कर दो कोशिश, फॉर्म वापस लानी है तो अपना लो विराट वाला टोटका... बाबर आजम को पूर्व दिग्गज की सलाह

बाबर आजम खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने 2022 से अब तक 18 पारियों में कोई टेस्ट अर्धशतक नहीं बनाया है. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में उन्हें आराम दिया गया था. अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने बाबर आजम को फॉर्म वापस लाने के लिए विराट कोहली वाला तरीका अपनाने की जरूरत है.

अब बंद कर दो कोशिश, फॉर्म वापस लानी है तो अपना लो विराट वाला टोटका... बाबर आजम को पूर्व दिग्गज की सलाह
  • कुछ दिनों के लिए खेल से दूर रहें बाबरः पोंटिंग
  • बहुत ज्यादा कोशिश बंद करने की जरूरत

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को विराट कोहली की तरह फॉर्म हासिल करने का सुझाव दिया है. बाबर को खराब फॉर्म के कारण इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए आराम दिया गया था. पाकिस्तान ने दोनों मैच जीते और 2-1 से सीरीज अपने नाम की, जो शान मसूद की कप्तानी में पहली सीरीज थी. 55 टेस्ट मैचों में बाबर ने 43.92 की औसत से 3,997 रन बनाए हैं.

हालांकि, उन्होंने 2022 से अब तक 18 पारियों में कोई टेस्ट अर्धशतक नहीं बनाया है और एक साल में उनके फॉर्म में गिरावट देखी गई है, जब उन्हें कप्तान बनाया गया था और फिर जून में इस साल के टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के ग्रुप-स्टेज से बाहर होने के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया था.

पोंटिंग ने कहा, 'सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वे बाबर को अपनी टीम में कैसे वापस लाते हैं. उन्हें बाबर को फिर से फॉर्म में लाने और अपनी (टेस्ट) टीम में वापस लाने का तरीका खोजना होगा.'

कुछ दिनों के लिए खेल से दूर रहें बाबर

पोंटिंग ने सुझाव दिया कि बाबर को रिचार्ज होने के लिए खेल से कुछ समय के लिए दूर रहना चाहिए, यही तरीका भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद खुद को फॉर्म में वापस लाने के लिए इस्तेमाल किया था. इस साल की शुरुआत में कोहली व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ भारत की घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान खेल से दूर हो गए थे. 

वापसी के बाद उन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली. कोहली ने इसी तरह का ब्रेक लिया और ब्रेक से लौटने के बाद अगले 12 महीनों में सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 2019 के बाद से अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया और आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली और वनडे विश्व कप 2023 में शानदार रन बनाए.

उन्होंने कहा, 'आप जानते हैं, जब आप (बाबर के) नंबरों को देखते हैं तो यह कुछ हद तक वैसा ही है जैसा कि हम पहले विराट कोहली के साथ बात कर रहे थे. कभी-कभी - और मुझे लगता है कि विराट ने यह बात रिकॉर्ड पर कही थी - वह थोड़ा सा ब्रेक लेता था, वह खुद को कुछ समय के लिए खेल से दूर रखता था ताकि वह तरोताजा हो सके और कुछ ऐसी चीजें सुलझा सके जिन्हें उसे सुलझाने की जरूरत थी.'

बहुत ज्यादा कोशिश बंद करने की जरूरत

पोंटिंग ने कहा, 'यह वही हो सकता है जिसकी बाबर को जरूरत है. शायद बाबर को कुछ समय के लिए दूर जाने और बहुत ज्यादा कोशिश करना बंद करने की जरूरत है. कुछ समय के लिए किट बैग को बंद कर दें, और कुछ और सोचें और फिर उम्मीद है कि वह रिचार्ज होकर वापस आएगा, क्योंकि हम जानते हैं कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में किसी भी अन्य खिलाड़ी जितना ही अच्छा है. उम्मीद है कि हम उसके करियर के पिछले हिस्से में फिर से ऐसा देख पाएंगे.'

यह भी पढ़िएः IND Vs NZ: रोहित शर्मा ने बताया टीम इंडिया की न्यूजीलैंड से क्यों हुई हार? आप भी जान लें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More