trendingNow1zeeHindustan2412306
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports
Advertisement

Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक में भारतीयों ने की पदकों की बौछार, एक दिन में जीते 8 मेडल

Paris Paralympics 2024: शीतल देवी और राकेश कुमार की जोड़ी ने बीते मंगलवार 2 सितंबर 2024 को मिक्स्ड टीम कंपाउंड ओपन इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस जोड़ी ने इटली के मातेओ बोनासिना और एलेओनोरा सारती को 156-155 से हराया.

Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक में भारतीयों ने की पदकों की बौछार, एक दिन में जीते 8 मेडल
  • पदकों की बौछार कर रहे भारतीय 
  • एक दिन में प्लेयर्स ने जीते 8 पदक

नई दिल्ली: Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों ने बीते सोमवार 2 सितंबर 2024 को एतिहासिक प्रदर्शन किया. भारत ने खेलों में 2 गोल्ड समेत कुल 8 मेडल जीते हैं. पैरा शटलर नितेश कुमार ने गोल्ड के साथ भारत के लिए पहले गोल्ड मेडल की शुरुआत की. इसके बाद जेवलिन थ्रो में सुमित अंतिल ने गोल्ड अपने नाम किया. इसके साथ भारत ने मेडल टैली में 1 दिन के अंदर ही 15वें स्थान में छलांग लगाई है. बता दें कि भारत ने सोमवार 2 सितंबर 2024 को 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं. 

नितेश और सुमित की स्वर्णिम शुरुआत 
29 साल के नितेश कुमार ने मंगलवार 2 सितंबर 2024 को पैरा बैडमिंटन SL-3 कैटेगरी में पहला गोल्ड मेडल दिलाया. IIT मंडी से इंजीनियरिंग करने वाले हरियाणा निवासी नितेश ने प्रतियोगिता में ब्रिटेन के बेथेल को 1 घंटे और 20 मिनट तक चले इस मुकाबले में 21-14 18-21 23-21 से मात दी. वहीं सोनीपत के रहने वाले 26 साल के सुमित अंतिल ने  F64 जेवलिन थ्रो में 70.59mtr के पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता. बता दें कि सुमित ने 3 साल पहले टोक्यो पैरालंपिक में बनाए अपने 68.55mtr के रिकॉर्ड को बेहतर किया है. 

शीतल और राकेश ने जीता ब्रॉन्ज 
17 साल की भारतीय तीरंदाज शीतल देवी और राकेश कुमार की जोड़ी ने बीते मंगलवार 2 सितंबर 2024 को मिक्स्ड टीम कंपाउंड ओपन इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस जोड़ी ने इटली के मातेओ बोनासिना और एलेओनोरा सारती को 156-155 से हराया. खेल में पहले भारतीय जोड़ी एक अंक से पीछे थी, लेकिन फिर संयम से खेलते हुए इस जोड़ी ने आखिर में जीत दर्ज कर ली. भारतीय जोड़ी ने 10, 9, 10, 10 का स्कोर किया जबकि इटली ने 9, 9, 10, 10 का स्कोर किया.

कथुनिया, सुहास और तुलसीमति ने जीता सिल्वर 
बीते मंगलवार को भारत के योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो में 2.22mtr थ्रो कर रजत पदक अपने नाम किया. वहीं सुहास यथिराज और तुलसीमति मुरुगेसन ने भी बैडमिंटन में सिल्वर मेडल हासिल किया. 22 साल की तुलसीमति को बैडमिंटन में महिला सिंगल्स के फाइनल में चीन की यैंग कियू शिया के खिलाफ 17-21 10-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी. वहीं 2007 बैच के IAS अधिकारी सुहास यथिराज ने पैरालंपिक में SL4 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता. 41 साल के सुहास को फाइनल में फ्रांस के लुकास माजूर से हार झेलनी पड़ी. 

यह भी पढ़िएः Paralympics 2024: कौन हैं अवनि लेखरा, जिन्होंने शूटिंग के फाइनल में बनाई जगह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Read More