trendingNow1zeeHindustan2028643
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports
Advertisement

T20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे रोहित शर्मा? दिग्गज ने खुद उठाया राज से पर्दा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय भविष्य पर कहा कि सही समय पर सबको इसका जवाब मिल जायेगा.

T20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे रोहित शर्मा? दिग्गज ने खुद उठाया राज से पर्दा
  • जानें क्या बोले रोहित शर्मा
  • 26 से है पहला टेस्ट

नई दिल्लीः भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय भविष्य पर कहा कि सही समय पर सबको इसका जवाब मिल जायेगा. सोमवार को प्रेस कांफ्रेस शुरू होने से पहले उन्होंने मुस्कुराते हुए सभी से कहा, ‘‘आईपीएल पर कोई सवाल नहीं. सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम पर. ’पर किसी ने पूछ ही लिया, यह एक प्रेस कांफ्रेंस हैं, हम पूछ सकते हैं. तो रोहित ने अपनी टीशर्ट पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के ‘लोगो’ की ओर इशारा किया कि यह प्रेस कांफ्रेंस बोर्ड द्वारा करायी गयी है. वह जानते थे कि उनके सफेद गेंद के भविष्य के बारे में सवाल पूछे जायेंगे. 

जानें क्या बोले रोहित
तो रोहित बल्लेबाज के तौर पर आगामी दो वर्षों में खुद को कहां देखते हैं, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘जो भी क्रिकेट मेरे लिये है, मैं खेलूंगा. ’’ अगला सवाल पूछा गया कि क्या आप सीनियर (आप) और विराट (कोहली) टी20 विश्व कप में खेलना चाहते हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘सभी को क्रिकेट खेलने के लिए बेताबी होती है. खिलाड़ी को जो भी मौका मिले, वह उसमें अच्छा करना चाहता है. ’’ 

कहा- सही समय पर मिलेगा जवाब
फिर उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि आप क्या पूछने की कोशिश कर रहे हो, आपको जवाब मिलेगा, निश्चित रूप से जवाब मिलेगा. ’’ रोहित ने स्वीकार किया कि विश्व कप फाइनल की हार पचा पाना टीम में सभी के लिए मुश्किल था. उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप फाइनल तक हम जैसे खेले, आप एक और कदम आगे बढ़ने की उम्मीद करते हो. दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर पाये और यह बहुत मुश्किल था. ईमानदारी से कहूं तो हमने इसके लिये कड़ी मेहनत की थी और आपने देखा कि हम पहले 10 मैच और फाइनल में कैसा खेले. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से हम फाइनल में कुछ चीजें सही नहीं कर पाये जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा. 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन (दूसरा टेस्ट). 

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर, कीगन पीटरसन, काइल वेरिन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), नांद्रे बर्गर, मार्को यानसन, वियान मुल्डर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेविड बेडिंघम.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More